जल गंगा संवर्धन अभियान* *कलेक्टर के दिशानिर्देशन मे किया जा रहा जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार तथा सुधार का कार्य*narmadanewstimes.in

 *जल गंगा संवर्धन अभियान* 

 *कलेक्टर के दिशानिर्देशन मे किया जा रहा जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार तथा सुधार का कार्य*


अनूपपुर।  जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ के दिशानिर्देशन में तालाब, नदी, नालों, स्टॉप डेम, कुओं का जीर्णोद्धार तथा साफ-सफाई का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत ताली में तालाब जीर्णोद्धार तथा ग्राम पंचायत अहिरगवां के बड़का तालाब पकरीटोला में गाद हटाने का कार्य तथा ग्राम नोनघटी में श्रमदान से तालाब का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जल स्त्रोतों के सुधार तथा साफ-सफाई कार्यक्रम में स्थानीय जनों का भी सहयोग श्रमदान के रूप में प्राप्त हो रहा है। 

  इसी तरह जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत पिपरिया, लपटा, झाईंताल, बेलगांव में जल संरक्षण, संवर्धन के लिए जल स्त्रोतों के उन्नयन हेतु श्रममूलक कार्य कराए जा रहे हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत सकरा के निंदावन ग्राम में साफ-सफाई अभियान चलाकर ग्रामवासियों को स्वच्छता का संदेश देने स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों के नेतृत्व में रैली निकालकर जनजागरूकता का संदेश दिया गया।

नगरपालिका अनूपपुर, अमरकंटक, पसान, डोला, डूमरकछार द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्त्रोतों के साफ-सफाई का कार्य कराए जाने से जल स्त्रोतों की स्थिति में बदलाव देखा जा रहा है। 

नगरीय निकायों द्वारा स्थानीय कुओं की भी साफ-सफाई कराई जा रही है। जिससे नागरिकों में प्रसन्नता है। नगरीय निकायों के द्वारा स्थानीय नालियों तथा नगर की साफ-सफाई की दिशा में भी बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहा है। पौधरोपण के संबंध में भी नगरीय एवं ग्रामीण निकायों द्वारा आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget