नए कानून के स्वागत में सजे थाने , कार्यक्रम आयोजित कर दी गई पूर्ण जानकारी
।
अमरकंटक - श्रवण उपाध्याय
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के नगर परिषद भवन पर्यटक गेस्ट हाऊस में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पराजगढ़ (एसडीओपी) नवीन तिवारी जी की उपस्थिति में थाना अमरकंटक प्रभारी कलीराम परते , कल्याण सेवा आश्रम के संत स्वामी धर्मानंद जी महाराज , पीएम श्री हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षक देवेंद्र मिश्रा , कल्याणिका बीएड कालेज के प्रिंसिपल आर एस कुशवाहा , स्कूली बच्चे रैली मध्यम से जागरूकता का संदेश देते , नगरवासियों की उपस्थिति के बीच एक जुलाई से पूरे देश में नवीन अपराधिक कानून 2023 के क्रियान्वयन के संबंध में नगर सभी जन समुदाय के लोगों को आयोजन में सम्मिलित कर नया कानून लागू होने पर जानकारी प्रदान की गई । एक जुलाई से थानों में भारतीय न्याय संहिता , भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता , भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किए जायेंगे । इसके अंतर्गत ही दर्ज किए गए प्रकरणों पर साक्ष्य भी जुटाए जाएंगे । पुष्पराजगढ़ एसडीओपी नवीन तिवारी जी ने सभी उपस्थित स्कूली बच्चे , शिक्षक गण, जनप्रतिनिधि , नगरवासियों को अधिक से अधिक नए कानून को जानने और समझने से लोग अवगत हो तथा स्कूली बच्चे रैली के माध्यम से अमरकंटक मुख्य मार्गो पर पैदल , हाथ में तख्ती लेकर और नारे लगाते हुए नए कानून के बारे में जानकारी संबंधी तथा आयोजन में सम्मिलित होकर पूर्ण जानकारी नगर परिषद के पास पर्यटक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम को सुने और जाने ।

