विद्यालय शिक्षा के साथ सफल जीवन जीने की देता है प्रेरणा- कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवालnarmadanewstimes.in

 विद्यालय शिक्षा के साथ सफल जीवन जीने की देता है प्रेरणा- कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री  दिलीप जायसवाल


अनूपपुर ।  मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दिलीप जायसवाल ने कहा है कि शासकीय विद्यालयों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह विद्यालय शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ सफल जीवन जीने की प्रेरणा और अनुभव प्रदान करने का भी महत्वपूर्ण केन्द्र हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे राजनगर के लिए बहुत ही सुखद क्षण है, जहां एक ही समय में नगर परिषद बनगवा (राजनगर) को इतनी बड़ा सौगात दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता में शिक्षा एवं स्वास्थ्य शामिल है, इसलिए बच्चों के भविष्य को देखते हुए हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हमें महाविद्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सौगात दिया है। उन्होंने कहा कि अब हमारे बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दिलीप जायसवाल आज अनूपपुर जिले के बनगवा (राजनगर) में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राज्य मंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।

कार्यक्रम में विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष  रामदास पुरी, नगरपालिका बिजुरी की अध्यक्ष श्रीमती शहबिन पनिका, नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष  सुनील चौरसिया,  हनुमान गर्ग सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा नागरिक व बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन विद्यार्थी उपस्थित थे।    

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमारी केंद्र एवं राज्य सरकार की डबल इंजन की सरकार ने हमारे क्षेत्र को अस्पताल, विद्यालय एवं छात्रावास के रूप में 7.50 करोड़ रुपए से अधिक लागत का सौगात दिया है। हमारी सरकार विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य हेतु गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले इसलिए विद्यालय एवं महाविद्यालय तथा राजनगर के लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिले इस हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सौगात दिया है। हमारी केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन की सरकार ने हमें इतना बड़ा सौगात दिया है, यह हमारे लिए प्रसन्नता का क्षण है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार विकास की राह में आगे बढ़ रही है। हमारी सरकार ने मध्य प्रदेश के इतिहास में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु लगभग 3 लाख 65 हजार करोड़ रुपए सबसे बड़ा बजट पेश किया है। इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। 

इस दौरान कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री  दिलीप जायसवाल ने कक्षा छठवीं एवं सातवीं के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया तथा पुस्तक का वितरण किया। उन्होंने छात्रों से चर्चा कर उन्हें प्रतिदिन विद्यालय आने एवं अच्छा शिक्षा ग्रहण कर नाम रोशन करने की बात कही। इस दौरान राज्य मंत्री ने 7.50 करोड़ से अधिक लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, शासकीय महाविद्यालय बनगवा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनगर तथा नवीन भवन बालक छात्रावास राजनगर का लोकार्पण तथा फीता काटकर शुभारंभ किया।  

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री ने किया पौधारोपण

मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने आज शासकीय महाविद्यालय राजनगर के परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत आम के पौधे का रोपण किया। इस दौरान राज्य मंत्री ने सभी से एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण करने की अपील की।

राज्य मंत्री ने नवीन शासकीय महाविद्यालय भवन राजनगर का किया निरीक्षण।

मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री  दिलीप जायसवाल ने शासकीय महाविद्यालय राजनगर के लोकार्पण के पश्चात् नवीन भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान राज्यमंत्री ने महाविद्यालय के विभिन्न कक्षों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget