नगर परिषद उपाध्यक्ष ने ठाना है नगर का विकास कराना है
जिले नहीं राजधानी से लाई विकास की सौगात
अनूपपुर
नगर परिषद बरगंवा अमलाई के उपाध्यक्ष डॉ राज तिवारी अपनी कार्यशैली और विकास कार्य और जनता से जुड़े सुविधाओं को दिलाने के लिए नगर परिषद में चर्चाओं में बने हुए हैं काफी लंबे समय से राजनीति का अखाड़ा बना नगर परिषद का नल कनेक्शन का निराकरण भी उपाध्यक्ष ने पार्षद गणों के साथ मिलकर परिषद भवन के अंदर ही करा डाला जहां कुछ लोगों के द्वारा जनता से बेफिजूल का पैसा कमाने का जरिया बनाया था तो वहीं उपाध्यक्ष ने अवैध वसूली पर रोक लगाते हुए पार्षद गणों के साथ मिलकर 2500 से कम करा कर₹1000 में नल कनेक्शन की स्वीकृति दिलवाई और नगर परिषद भवन निर्माण को लेकर भी नगर में चर्चाएं चल रही थी जहां परिषद के मुखिया वर्तमान कार्यालय को ही नव निर्माण करा कर कार्यालय का दर्जा दिलाना चाहते हैं तो वहीं उपाध्यक्ष ने वार्ड क्रमांक 5 में निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की थी लेकिन जब उपाध्यक्ष की मेहनत रंग लाई तो कई लोगों ने मिलकर परिषद भवन को भी राजनीति का अखाड़ा बना डाला और उस पर भी राजनीति करनी शुरू कर दी जब इन सारी बातों का निष्कर्ष नहीं निकला तो उपाध्यक्ष ने राजधानी की ओर रुख मोड़ते हुए नगरी प्रशासक मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और ऊर्जा मंत्री से मिलकर कई नवनिर्माण कार्य के लिए स्वीकृत करवा ली जो अब नगर परिषद में चर्चा का विषय बना हुआ है कहां यह भी जा रहा है कि तिवारी की पकड़ जिले से लेकर राजनीति गलियारों में राजधानी तक मानी जाती है क्योंकि इतने कार्यों की स्वीकृति उपाध्यक्ष का लाना कहीं ना कहीं जनता का ख्याल और परिषद के विकास को अग्रसर रखने की मंशा रखते हुए ही उपाध्यक्ष ने राजधानी की ओर अपना रूख मोडा था जिस पर उन्हें सफलता भी मिली।
सब स्टेशन का निर्माण, उपस्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन, नगर परिषद के साथ देवहरा का नाम जोड़ा जाना, देवहरा स्कूल का उन्नयन, एक करोड़ की लागत से होगा स्टेडियम का निर्माण, प्रमुखता से कराया जाएगा।
कई कार्यों को विकास सूची में किया गया दर्ज मंत्रियों ने दी स्वीकृति के आदेश
नगर परिषद उपाध्यक्ष के राजधानी भोपाल में पहुंचते ही नगर परिषद में चर्चा का विषय बन गया जहां नगर परिषद उपाध्यक्ष ने नगरी प्रशासक मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से मिलकर कई कार्यों की स्वीकृति के लिए आवेदन सौंपा जिस पर मंत्रियों ने भी स्वीकृति के आदेश देने की बात कहीं हैं जिस पर बड़े प्रमुखता के साथ लंबे समय से बिजली की समस्या से जूझ रहे देवहरा वासियों के लिए सब स्टेशन का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाएगा और देवहरा में संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन करके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने और डॉक्टर को बैठये जाने की मांग की है जिससे आसपास के जुड़े ग्रामीण वासियों को प्राथमिक उपचार एवं स्वास्थ्य जुड़ी समस्याओं से त्वरित निदान हो सके क्योंकि देवहरा से लगे कई ग्रामों को भी सुविधा मिल सकेगी, लंबे समय से उपाध्यक्ष की चल रही लड़ाई की नगर परिषद बरगंवा अमलाई के साथ देवहरा का भी नाम जोड़ा जाए यह उपाध्यक्ष की प्रमुख मांग रही है क्योंकि देवहरा का नाम ना जोड़ा जाना कहीं ना कहीं देवहरा वासियों की उपेक्षा किया जाना माना जा रहा है। देवहरा में संचालित स्कूल को पीएम श्री अंतर्गत लिया जाए जिससे स्थानीय निवासियों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ सुविधा भी मिल सकेंगे और अंत में उन्होंने देवहरा में एक करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण कराए जाने की स्वीकृति के आदेश भी करवा दिए जो जल्द ही इन कार्यों का संचालन किया जाएगा जिससे नगर परिषद के निवासियों को इसका लाभ मिल सकेगा।

