**स्कूली वाहनों का चलाया गया चेकिंग अभियान**
**जिला परिवहन अधिकारी एवं यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई**
**38 स्कूल वाहन चेक किये 10 पर कार्रवाई, 22000 रुपए का लगाया गया जुर्माना**
अनूपपुर । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवांर, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह गौतम एवं यातायात प्रभारी ज्योति दुबे की संयुक्त टीम द्वारा आज अनूपपुर कस्बा में स्थित सभी स्कूलों के स्कूली वाहन चेक किए गए, चेकिंग दौरान वाहनों के दस्तावेज फिटनेस, परमिट बीमा, प्रदूषण कार्ड ,ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस एवं बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों में आवश्यक सुरक्षा इंतजाम जैसे अग्निशमन यंत्र, सी सी टीव्ही कैमरे, स्कूल वाहन की खिड़कियों में लगी ग्रिल आदि की सघन चेकिंग की गई। कुल 38 वाहन चेक किए गए, जिसमें 10 वाहनों में कमी पाए जाने पर चालानी कार्रवाई कर 22000 का जुर्माना लगाया गया।
**बिना परमिट बस पर हुई चालानी कार्रवाई**
बेथेल पब्लिक स्कूल में अटैच गीतांजलि बस सर्विस की बस का परमिट न होने पर ₹10,000 का चालान काटा गया ।
**बिना बीमा दो वाहन पर हुई कार्रवाई*
महर्षि एंग्लो हायर सेकेंडरी स्कूल के वाहन चेक करने पर दो ओमनी वाहन बिना बीमा पाए गए, जिन पर चालानी कार्रवाई करते हुए 6000 का जुर्माना लगाया गया।
**एक ओमनी वाहन किया गया जप्त**
एक वाहन में फिटनेस ,बीमा एवं परमिट न होने पर जप्त किया गया।
**अग्निशमन यंत्र एवं फर्स्ट एड बॉक्स ना होने पर 10 वाहनों पर की गई चालानी कार्रवाई**
चालानी कार्रवाई में एस आई आनंद तिवारी ,प्रधान आरक्षक जितेंद्र नरवरिया ,प्रधान आरक्षक सुखसेन कोल, आरक्षक दिलीप एवं गणेश उपस्थित रहे। सभी वाहन चालको एवं स्कूल प्रबंधन को स्कूली वाहनों के संबंध में माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा मापदंडों को शीघ्र पूर्ण करने की हिदायत दी गई।

