युवा मोर्चा अध्यक्ष से मारपीट करने वाले पुलिस आरक्षक पर एस पी ने की कार्यवाहीnarmadanewstimes.in

 युवा मोर्चा अध्यक्ष से मारपीट करने वाले पुलिस आरक्षक पर एस पी ने की कार्यवाही


एस पी शहडोल ने आरक्षक अमित तिवारी को केशवाही चौकी से हटाकर लाइन अटैच किया गया 

श्रीराम केवट

 अनूपपुर।  भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिव प्रताप राठौर  ने फुगना चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने 30 जून की रात करीब 8 बजे केशवाही के फाटक दाई से लौटते समय पुलिस द्वारा बेवजह मारपीट किए जाने का आरोप लगाया था।  शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक शहडोल ने मामले को संज्ञान में लिया।

शिकायत के अनुसार आरक्षक अमित तिवारी ने शिव प्रताप राठौर के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की थी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एस पी ने अमित तिवारी को केशवाही चौकी से हटाकर लाइन अटैच कर दिया है। साथ ही, वाहन चालक सैफ को भी तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

इस मामले ने साबित किया कि जनता की आवाज को सुना जा रहा है और पुलिस प्रशासन गलत आचरण पर सख्त कार्रवाई कर रही है। 

इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि किसी भी तरह की पुलिस ज्यादती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनता के प्रति पुलिस प्रशासन की जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget