एस पी की कार व बाईक की टक्कर से एक की मौत, दो घायल
अनूपपुर । जिला मुख्यालय से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर अनूपपुर से अमरकंटक मार्ग में पुलिस अधीक्षक की कार एवं दो पहिया वाहन की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर से एक युवक की मौत एवं दो घायल हो गए, दोनों घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय अनूपपुर में जारी है । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर, डीआईजी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने मौका निरीक्षण कर जिला चिकित्सालय में घायलों का हाल-चाल जाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि सोमवार की सुबह पुलिस अधीक्षक वहां से सीमा बैठक के लिए अमरकंटक जा रहे थे तभी अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बैरीबांध अनूपपुर से अमरकंटक रोड की ओर आ रही सुबह 9:20 के लगभग दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक कार सवार 34 वर्षी बहोरन सिंह की मौत हो गई वहीं सतीश धुर्वे घायल हो गया । वाहन चालक प्रधान आरक्षक रमेश चंद दुबे भी घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एवं मृतक का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के साथ पुलिस बल शव को लेकर गांव के लिए निकल गई । जानकारी अनुसार दुर्घटना पुलिस अधीक्षक का वाहन निजी ठेकेदार का है जिसमें बीमा व प्रदूषण की तिथि समाप्त हो चुकी है ऐसा बताया जा रहा है।
*जिला चिकित्सालय को छावनी में तब्दील*
अनूपपुर जिला चिकित्सालय में आम जन एवं पत्रकार यह नहीं समझ पा रहा थी कि इतनी भारी मात्रा में पुलिस बल क्यों तैनात है वहीं पत्रकार पुलिस अधिकारियों से यह भी जानना चाह रहे थे कि गरीब मृतक के परिजनों को पुलिस प्रशासन की ओर से किस तरह की मदद मिलेगी एवं भिड़ंत हुई मोटरसाइकिल को कोतवाली में खड़ा करवा दिया गया था लेकिन कार
को और कहीं खड़ा करवा दिया गया था। इन सब का जवाब पत्रकार घंटों प्रतीक्षा करते रहें।
*अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गरीब मृतक पर शोक व्यक्त करते हुए मदद की आश्वासन दिया*
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर जी के जिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही मृतक के शव को भारी मात्रा में पुलिस बल मृतक के गांव के लिए रवाना हो गए उसके बाद डीसी सागर सभी पत्रकारों को मृतक व परिजनों के प्रति दुःख प्रकट करते हुए कहां की जो भी सहायता हो सकेगी वह सब सहायता दिलाने का प्रयास करूंगा एवं आपके बताएं अनुसार सभी बिंदु पर निष्पक्ष कार्यवाही करूंगा। इसके बाद महानिदेशक डीसी सागर जी अपनी मीटिंग को कैंसिल करते हुए मृतक के गांव जाने का निर्णय लिया।

