माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान का प्रशिक्षण जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित किया गयाnarmadanewstimes. in

 माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान का प्रशिक्षण जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित किया गया




अनूपपुर । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनूपपुर में  प्राचार्य डॉक्टर अनिल सक्सेना के निर्देशन में आज माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान का प्रशिक्षण जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में नर्मदा समग्र से पधारे  दिनेश जी द्वारा महाविद्यालय के छात्रों,सी एम सी एल ड़ी पी छात्रों को मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया । इस दौरान पर्यावरण संरक्षण प्रांत संयोजक महाकोशल प्रांत  रामकृष्ण जी,जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश कुमार पाण्डेय,  शासकीय तुलसी महाविद्यालय के  हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज श्रीवास्तव, प्राध्यापक  विनोद कोल,परामर्शदाता विक्रम महोबिया सहित  छात्रों की उपस्थिति रही। रामकृष्ण जी ने कहा कि मिट्टी के गणेश जी बनाते समय उसमें एक बीज का भी रोपण करें व प्रयास करें कि उसे एक गमले में या घर में विसर्जन कुंड बनाकर  विसर्जित करें तो वह बीज प्रस्फ़ुटित होकर पौधें का आकार लेगा व प्रथम पूज्य भगवान गणेश उस पौधें के रूप में आपके घर में सदैव विराजित रहेंगे । पर्यावरण संरक्षण की यह पहल नर्मदा समग्र ने शुरू की व आज जन अभियान परिषद भी इसका सहभागी बना है सभी को चाहिए कि पूरा समाज इस बार इनमें सहभागिता करें व घर- घर माटी के गणेश जी विराजे। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक ने अनुरोध किया कि यहां से सीखने के बाद अपने ग्राम में भी सभी को माटी के गणेश जी बनाना सिखायेंगे तभी यह संकल्प पूर्ण होगा।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. नीरज श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget