*नाबालिग स्कूली छात्रों के द्वारा दो पहिया वाहन चलाने के विरूद्ध अभियान में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा 05 नाबालिग वाहन चालकों पर कार्यवाही
*
अनूपपुर । पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान जी के निर्देशन में थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा विगत तीन दिवस से अभियान चलाया जाकर नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
अभियान के तीसरे दिन शनिवार की सुबह टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व मे सहायक उपनिरीक्षक गोविन्द पनिका, प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति, आरक्षक गोपाल यादव, राजेश बड़ोले के द्वारा अनूपपुर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास वाहन चेकिंग चलाई गई जो चेकिंग के दौरान टीवीएस मोपेड एम.पी. 65 जेड बी 0699, होण्डा मोटर सायकल एम.पी. 65 एम सी 6920, बिना नम्बर की हीरो मोटर सायकल, हीरो मोटर सायकल एम.पी. 65 एम जी 2081, टीवीएस मोटर सायकल एम.पी. 18 एम यू 8739 (कुल 05 दोपहिया वाहन) के नाबालिग बालकों को नियम विरूद्ध दो पहिया वाहन चलाते पाये जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट में चालान बनाया जाकर वाहन को जप्त कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व कोतवाली पुलिस द्वारा भारत ज्योति स्कूल एवं बेथेल मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल के पास चेकिंग लगाई जाकर नाबालिग वाहन चालकों के वाहन जप्त कर कानूनी कार्यवाही की गई है।