गरीब बैगा एवं आदिवासी परिवारों को कंबल बांटने का उठाया बीड़ा
अनूपपुर। ऐ सो सियेटेड़ कॉमर्स अनूपपुर रेत ठेकेदार द्वारा कप कपाती ठंड से राहत हेतु जनहित में गरीब बैगा एवं आदिवासियों को 50 कंबल कोतमा तहसील के चंगेंरी गांव में बांटा गया, इसके अलावा अनूपपुर के हर एक वह गांव जहां गरीब आदिवासियों को इस ठंड से राहत हेतु कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सैकड़ो कंबल बांटने का बीड़ा उठाया है वहीं गरीब परिवार कप कपाती
ठंड से बचने कंबल पा कर अपना आशीर्वाद ऐ सो सियेटेड़ कॉमर्स अनूपपुर रेत ठेकेदार एवं कर्मचारियों को देते थकते नहीं।
वास्तव में देखा जाए तो यह कदम जनहित में गरीब आदिवासी परिवार हेतु उठाया गया कदम सराहनी के पात्र हैं।