छठ तलाब घाट, जमुना कॉलरी में डूबते सूर्य को अर्घ्य—आस्था की बेमिसाल झलक
जमुना कॉलरी । छठ महापर्व के अवसर पर जमुना कॉलरी एवं भालूमाड़ा छठ तलाब घाट पर सोमवार की शाम श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। किसानों व महिलाओं सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। पूरा घाट छठ मइया के गीतों से गूंज उठा और सूर्य आराधना में सबने सहभागिता जताई।
कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा—“छठ आस्था, समर्पण और स्वच्छता का पर्व है। यहां क्षेत्र के लोग जिस उत्साह से भाग ले रहे हैं वह सराहनीय है।”
नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह ने घाट की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए कहा—“नगर प्रशासन ने स्वच्छता और सौंदर्यीकरण की पूरी व्यवस्था की है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। “सुरक्षा, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल की उचित व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।शाम को सूर्यास्त के समय अर्घ्य देने के बाद सभी श्रद्वालु प्रसाद वितरण एवं छठी मइया की पूजा-अर्चना में तत्पर दिखे। छठ तलाब घाट पर जहां एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र की अलंकृता महिला समिति श्रद्धा महिला मंडल के द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई तो वहीं नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सचिन कुमार जायसवाल के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा छठ पूजा समिति के द्वारा सभी भक्तों का स्वागत अभिनंदन किया गया।



