भारत विकास परिषद के प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ सम्पन्नnarmadanewstimes. in

 भारत विकास परिषद के प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय  समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ  सम्पन्न


  

सतना । आज दिनांक 10 नवंबर 2024 दिन रविवार को सतना के DND होटल एंड रिसोर्ट में  भारत विकास परिषद के  जितेन्द्र जैन जी एवं निलेश पांडे जी रीजनल पर्यवेक्षक, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ देवेंद्र तिवारी जी के अध्यक्षता में, प्रांतीय महासचिव सृजनेश जैन एवं प्रांतीय संयोजक श्रीमती सुलेखा जौहरी जी के कुशल संचालन में सतना शाखा के द्वारा बहुत ही शुव्यवस्थित रूप से आयोजन संपन्न हुई । परिषद के शाखा अनूपपुर,शहडोल, कटनी, सतना और छतरपुर की टीम ने सहभाग किया। सभी टीमों की तैयारी बहुत ही सराहनीय रही। बहुत ही मोहक प्रस्तुति प्रतिभागियों के द्वारा दी गयी । सभी के प्रस्तुतियों में कांटे की टक्कर देखी जा रही थी ।  हिन्दी और संस्कृत गीतों  के समन्वय में सतना की टोली प्रथम स्थान पर और शहडोल की टोली द्वितीय स्थान पर रही। इसके अलावा लोक गीत प्रतियोगिता में अनूपपुर की टीम ने प्रथम स्थान अर्जित किया। सभी प्रतिभागियों को बहुत -बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं । सतना की शाखा के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन भी बहुत गरिमामई ढंग से किया गया । सतना शाखा के सभी सदस्यों को बहुत -बहुत धन्यवाद एवं आभार।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget