कान्हा बारिक ओड़ीसा लोकसेवा आयोग की परीक्षा 2025 में 296वे स्थान के साथ उत्तीर्ण कर विभाग एवं विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया
अमरकंटक । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक से 2023 में भूगोल विषय में परास्नातक करने के बाद JRF के साथ वर्तमान में भूगोल विभाग में डॉ चन्द्र मौली के निर्देशन में शोधरत ‘कान्हा बारिक’ ने शोध के साथ तैयारी करते हुए ओड़ि़शा लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2025 में 296वे स्थान के साथ उत्तीर्ण करके विभाग एवं विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। ‘कान्हा बारिक’ की सफलता पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रोफेसर ब्योमकेश त्रिपाठी ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रदान करते हुए कहा कि ‘कान्हा बारिक’ विभाग एवं विश्वविद्यालय के आदर्श स्थापित किया है जिससे अन्य विद्यार्थियो में उत्साहवर्धन होगा। यह हमारे विश्वविद्यालय व विभाग के लिए गौरव का क्षण है क्योंकि इससे विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य साकार होने का एक प्रतिफल है। विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभाग के शिक्षकों ने भी ‘कान्हा बारिक’ की सफलता पर अपनी बधाई एवं शुभकामना प्रेषित किया है। इस सफलता से विभाग के शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों में अत्यंत प्रसन्नता एवं उत्साह का माहौल है।