स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला सक्रिय रूप से योजनाओं, कार्यक्रमों एवं अभियान का करें बेहतर क्रियान्वयन-कलेक्टर
अनूपपुर । 28 नवंबर 2024 कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला संवेदनशीलता एवं गंभीरता के आधार पर शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं अभियान का बेहतर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले की सभी एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता एक्टिव होकर कार्य करें। गंभीर बीमारी के चिन्हित मरीजों की जांच एवं उपचार शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुसार समय में करना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि एएनम एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा किए जा रहे कार्यों की गंभीरता से मॉनिटरिंग एवं समय-समय पर बैठकें आयोजित कर कार्यों की समीक्षा खंड चिकित्सा अधिकारी करें। कलेक्टर हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया, सिविल सर्जन तथा जिले के सभी खंड चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित था।
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला एवं खंड चिकित्सालय में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था हो तथा चिकित्सालय आकर्षित तरीके से दिखाई दे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व्यवस्थित तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन करें तथा मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं। बैठक में कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के एएनसी वार्ड में गर्भवती माताओं के पंजीयन, संस्थागत प्रसव तथा होम डिलीवरी की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत नसबंदी तथा राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत किए गए ऑपरेशन के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने बच्चों के टीकाकरण की जनपदवार जानकारी प्राप्त की तथा टीकाकरण कर शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुसार गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मलेरिया एवं डेंगू, जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर, सिकल सेल उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चिन्हित मरीज एवं ऐसे मरीज जो स्वयं विधिवत रूप से उपचार नहीं करा रहे हैं, ऐसे मरीजों की सूची संधारित कर उनका इलाज करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में सिकल सेल एनीमिया से हुए मृत्यु के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
बैठक में कलेक्टर ने खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में सिकल सेल एनीमिया की जांच प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसके लिए सुपरवाइजर, एएनएम तथा आशा कार्यकर्ता मैदानी स्तर पर एक्टिव होकर कार्य करें। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत किए जा रहे उपचार एवं लक्ष्य की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि क्षय रोग के चिन्हित मरीजों की स्थिति एवं दवाई वितरण समय पर हो तथा गंभीर बीमारी के मरीजों के घर जाकर उन्हें दवा प्रदान किया जाए तथा इसकी मॉनीटरिंग भी की जाए।
बैठक में कलेक्टर ने जननी सुरक्षा योजना, सीएम हेल्पलाइन प्रकरण, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती किए गए बच्चों की जानकारी सहित अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।