महिला थाना अनूपपुर में "हम होंगे कामयाब" पर जागरूकता अभियान कार्यक्रम संपन्न
अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल द्वारा विशेष जागरूकता अभियान “हम होगें कामयाब” पखवाड़ा दिनांक 25.11.2024 से 10.12.2024 तक चलाया जा रहा है, आज दिनांक 28.11.2024 को सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर की करीब 60 बालिकाएं, विद्यालय के शिक्षको के साथ महिला थाना अनूपपुर, पुलिस थाना की कार्यप्रणाली देखने एवं जानने स्वयं की जिज्ञासा से उपस्थित आयी, शिक्षको की उपस्थिति मे सभी बालिकाओं को सम्मान सहित बैठाया जाकर “हम होंगे कामयाब” जागरूकता अभियान के दौरान “बाल विवाह मुक्त भारत तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम एवं इन कानूनों के उल्लंघन”,“महिलाओ के अधिकारो, हेल्पलाइन SHE BOX PORTAL, हैजटैग” “पाक्सों, घरेलू हिंसा अधिनियम” के बारे मे जानकारी दी जाकर जागरूक किया गया, बालिकाओं को थाना की कार्यप्रणाली बतायी एवं दिखाई जाकर जानकारी दी गई, बालिकाओं द्वारा जिज्ञासा से पूछे गये प्रश्नों का समाधान कारक जबाब दिया गया ।
“हम होंगे कामयाब” अभियान के दौरान आज दिनांक 28.11.2024 को हॉटस्पाट शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर मे जाकर शिक्षको की उपस्थिति मे “बाल विवाह मुक्त भारत तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम एवं इन कानूनों के उल्लंघन”, “महिलाओ के अधिकारो, हेल्पलाइन SHE BOX PORTAL, हैजटैग” “पाक्सों, घरेलू हिंसा अधिनियम” विषय पर चर्चा कर छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को विस्तृत जानकारी दी जाकर जागरूक किया गया । जागरूकता अभियान मे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में करीब 250 छात्राए एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे है, छात्राओं को बिना भय,संकोच निडर होकर कानून की मदद लेने हेतु समझाया गया । महिला थाना अनूपपुर स्टाफ उपनिरी. वीरेन्द्र तिवारी, आर. कपिल देव चक्रवर्ती, म.आर. प्रवीन गौतम द्वारा जागरूकता अभियान की विस्तृत जानकारी छात्राओं को दी गई ।