*नाबालिग स्कूली छात्रों द्वारा दोपहिया वाहन चलाने के विरुद्ध अभियान के दूसरे दिन कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा 11 नाबालिग चालकों पर कार्रवाई*narmadanewstimes. in


 *नाबालिग स्कूली छात्रों द्वारा दोपहिया वाहन चलाने के विरुद्ध अभियान के दूसरे दिन कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा 11 नाबालिग चालकों पर कार्रवाई*


 

अनूपपुर । जिले में नाबालिग स्कूली छात्रों द्वारा तेज गति और लापरवाही से दोपहिया वाहन चलाने की शिकायतों के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक  मोती उर रहमान के निर्देश पर कोतवाली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन, शुक्रवार को, टी आई कोतवाली  अरविंद जैन के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की।

 *कार्रवाई का विवरण:

टीम ने अमरकंटक रोड स्थित बेथेल मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान 11 दोपहिया वाहनों के नाबालिग चालकों को नियमों का उल्लंघन करते पाया गया। इनमें शामिल वाहन:

1. स्कूटी (एम.पी. 65 जेड ए 1225)

2. स्कूटी (एम.पी. 65 एस 0996)

3. स्कूटी (एम.पी. 65 एस 7303)

4. सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (एम.पी. 65 एन 6744)

5. स्कूटी (एम.पी. 65 एस 4060)

6. टीवीएस रेडऑन (एम.पी. 18 एम बी 8739)

7. बिना नंबर की नई स्कूटी

8. स्कूटी (एम.पी. 65 एस 8713)

9. टीवीएस विक्टर (एम.पी. 18 जी 7005)

10. होंडा एक्स ब्लेड (एम.पी. 65 एम इ 4771)

11. स्कूटी (एम.पी. 54 एन 7309)

इन वाहनों को ज़ब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की गई।

 *पिछले दिन की कार्रवाई:

गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने भारत ज्योति स्कूल के पास चेकिंग के दौरान 6 नाबालिग चालकों के वाहन ज़ब्त किए थे।

 *स्कूल और अभिभावकों को समझाइश:* 

बेथेल मिशन स्कूल के प्रबंधन और प्राचार्य को थाना बुलाकर नोटिस दिया गया है। उनसे कहा गया कि नाबालिग छात्रों को वाहन चलाने से रोकने के लिए अभिभावकों को जागरूक करें। साथ ही, ज़ब्त वाहनों के 11 नाबालिग चालकों के अभिभावकों को थाना बुलाकर भविष्य में नाबालिगों को वाहन न देने की समझाइश दी गई।

 *पुलिस अधीक्षक की अपील:

पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं से बचाव के लिए 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दोपहिया वाहन चलाने की अनुमति न दें। बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना गैरकानूनी है।

 *यह अभियान अनूपपुर पुलिस द्वारा सतत जारी रहेगा।*

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget