*मां नर्मदा का आशीर्वाद मिलना सौभाग्य की बात- उपमुख्यमंत्री*narmadanewstimes. in

 *मां नर्मदा का आशीर्वाद मिलना सौभाग्य की बात- उपमुख्यमंत्री* 

*उपमुख्यमंत्री ने अमरकंटक के कबीर चबूतरा में नर्मदा परिक्रमा वासियों से की आत्मिक मुलाकात* 

 *उपमुख्यमंत्री ने मां नर्मदा की, की आरती* 

अनूपपुर । 15 नंबर 2024 प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री  राजेंद्र


शुक्ल ने कहा है कि कार्तिक मास की पूर्णिमा में मां नर्मदा का दर्शन करने का अलग ही महत्व है। आज के दिन मां नर्मदा का आशीर्वाद मिलना परम सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा की परिक्रमा कर रहे परिक्रमा वासियों का दर्शन करने का सौभाग्य मिला यह अत्यंत हर्ष का विषय है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा पुराण में लिखा है कि मैकाल की परिक्रमा सारी विश्व की परिक्रमा मानी जाती है तथा पौराणिक ग्रंथों में लिखा है कि नर्मदा के तट का एक-एक कंकड़ शंकर है। यह हमारी सनातन संस्कृति है, हमारी संस्कृति एवं सनातन को हम सभी समझे तथा आने वाली पीढ़ी को इसे सौंपें, जिससे मानव जाति का कल्याण हो सके। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री आज अनूपपुर जिले के अमरकंटक के कबीर चबूतरा में मां नर्मदा की परिक्रमा कर रहे परिक्रमा वासियों से मुलाकात कर उन्हें संबोधित कर रहे थे। 

  उपमुख्यमंत्री  शुक्ल ने कहा नर्मदा परिक्रमा की यात्रा, यह हमारी संस्कृति की सबसे बड़ी आस्था है। निश्चित रूप से इसका सकारात्मक असर आने वाले दिनों में प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि पुराणों में लिखा है कि मां गंगा के स्नान से जो पुण्य मिलता है, वह मां नर्मदा के दर्शन से मिल जाता है। यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है तथा नर्मदा परिक्रमा वासियों से मिलना परम सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जनजाति गौरव दिवस का आयोजन शहडोल में किया गया तथा भगवान बिरसा मुंडा ने भी देश को तथा सनातन संस्कृति को बचाने के लिए अनेक कदम उठाने तथा महा मानव के रूप में सामने आए।  इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने अमरकंटक के कबीर चबूतरा में परिक्रमा कर रहे परिक्रमा वासियों से आत्मीय मुलाकात की तथा मां नर्मदा की आरती में शामिल होकर मां नर्मदा की आरती की। इस दौरान साधु-संत, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष  रामदास पुरी एवं बड़ी संख्या में परिक्रमा वासी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget