संकल्प महाविद्यालय और एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन narmadanewstimes.in

 संकल्प महाविद्यालय और एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन


अनूपपुर । 23 नवंबर 2024  जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित संस्था संकल्प महाविद्यालय और एचडीएफसी बैंक ने संयुक्त रूप से महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में महाविद्यालय संचालक, शिक्षक व विद्यार्थियों के साथ - साथ बैंक के कर्मचारियों ने रक्तदान किया और जरूरतमंद लोगों की मदद की।

इस शिविर के आयोजन के पीछे के उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करने, लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करने, और समाज में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने थे।  रक्तदान शिविर के कार्यक्रम में CMHO डॉ. अशोक कुमार अवधिया के मुख्य आतिथ्य एवं अकाउंटेंट मुकेश दीक्षित के आतिथ्य में शिविर का कार्यक्रम किया गया इस शिविर में 15 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया और 20 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदान करने वाले लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें प्रमाण पत्र और उपहार भी दिए गए।

संकल्प महाविद्यालय संचालक अंकित शुक्ला  ने  रक्तदान में सहभागिता देने वाले रक्तदाताओं से कहा कि , "हमें इस रक्तदान शिविर के आयोजन पर गर्व है। आयोजित किये गए इस रक्तदान शिविर में सभी ने बढ़ -चढ़ कर अपना सहयोग किया व बिना डरे सभी ने रक्तदान किया और जरूरतमंद लोगों की मदद की।"

एचडीएफसी बैंक से शिविर का प्रतिनिधित्व करते हुए दर्शना पटेल व उनकी टीम ने कहा, "हमें संकल्प महाविद्यालय के साथ मिलकर इस रक्तदान शिविर का आयोजन करने का अवसर मिला। हमें उम्मीद है कि यह शिविर समाज में लोगो को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा" 

रक्तदान शिविर के कार्यक्रम को सफल बनाने मे जिला अस्पताल अनूपपुर लैब टेकनीशियन भाईलाल पटेल एवं अस्पताल के स्टॉफ की अहम भूमिका रही |

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget