नवोदय विद्यालय अमरकंटक में रविवार को होगा भूतपूर्व छात्र सम्मेलन ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे अनूपपुर जिलाधीश महोदय ।
संवादाता / श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार दिनांक 15/12/24 को छात्र सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जाना सुनिश्चित हुआ है ।
भूतपूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन जनवि के प्राचार्य डॉ एस के राय के द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार रविवार को प्रात: 11 बजे विद्यालय में भूतपूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन सुनिश्चित किया गया है । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनूपपुर के माननीय जिलाधीश महोदय हर्षल पंचोली जी की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न होना सुनिश्चित हुआ है । इस शुभ अवसर पर भूतपूर्व छात्र परिषद प्रभारी डॉ ए. के. शुक्ला ने कहा है कि जनवि अमरकंटक , अनूपपुर के समस्त भूतपूर्व छात्रों एवं अनूपपुर जिले मे पदस्थ अन्य जिले के नवोदय विद्यालय के छात्रों (अधिकारियों/कर्मचारियों) से अनुरोध है कि इस समारोह में अपनी मूल्यवान उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करे तथा अपने अनुजों का मार्गदर्शन करें । निवेदक समस्त विद्यालय परिवार ।