"नारी सशक्तिकरण ही समृद्ध समाज की नींव है" – डा. जे. के. संतnarmadanewstimes. in

 "नारी सशक्तिकरण ही समृद्ध समाज की नींव है" – डा. जे. के. संत


अनूपपुर । प्रधानमंत्री कालेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में महाविद्यालय के प्राचार्य डा.अनिल कुमार सक्सेना सर के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में 8 मार्च 2025 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें व्याख्यान, पोस्टर निर्माण और निबंध लेखन प्रतियोगिता प्रमुख आकर्षण रहे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा. जे.के. संत ने की, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा, "महिला सशक्तिकरण केवल एक विचार नहीं, बल्कि समाज की प्रगति की नींव है। महिलाओं को समान अवसर देना और उनके अधिकारों को संरक्षित करना हमारा कर्तव्य है।"

 व्याख्यान श्रृंखला 'अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस -संघर्ष से सफलता तक' में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डा. नीरज श्रीवास्तव, विनोद कुमार कोल,डा.आकांक्षा राठौर, प्रीति वैश्य, डा.चन्द्रवंशी, डा.योगेश तिवारी द्वारा महिला दिवस का इतिहास, महिलाओं के योगदान,समर्पण पर ज्ञानवर्धक जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की गयी।

पोस्टर एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता के समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डा. श्वेता श्रीवास्तव द्वारा किया गया।कार्यक्रम का समापन पूनम धांडे सहायक प्राध्यापक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें महाविद्यालय के  प्राध्यापक गण डा. देवेन्द्र सिंह बागरी, डा. तरून्नुम सरवत, डा.सत्येन्द्र चौहान,प्रज्ञा तिवारी, शैली अग्रवाल, रेखा वर्मा, सुनैना चौधरी एवं महाविद्यालय परिवार का समस्त स्टाप, समस्त विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई ।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget