हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के अंतर्गत हिंसा उन्मूलन विषय पर आयोजित हुई कार्यशाला
अनूपपुर। 5 दिसंबर 2024/ 25 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक जिले में हम होंगे कामयाब पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा हैं। पखवाड़े के तहत 4 दिसंबर को विषय आधारित हिंसा उन्मूलन हेतु कार्यशाला का आयोजन बंकिम बिहार सभागार जमुना कोतमा में आयोजित किया गया। कार्यशाला में विषय आधारित गतिविधियां जैसे चित्रकला, पोस्टर निर्माण, नृत्य के माध्यम से जागरूकता का संदेश प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती मेघा पवार, महिला बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा, नगर पालिका पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह, नायब तहसीलदार कोतमा मिथिला प्रसाद पटेल, नगर पालिका कोतमा की उपाध्यक्ष श्रीमती वैशाली बद्री ताम्रकार, बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष कुमार ध्रुव, कोशिश सेवा समिति कोतमा कालरी के अध्यक्ष अशोक नाथ, सहसचिव श्रीमती रश्मि खरे, सचिव जितेंद्र रजक सहित सर्व संबंधित जन, महिलाएं आदि उपस्थित थें।