*अनूपपुर रेलवे स्टेशन में 100 दिवसीय निक्षय शिविर टीबी, एचआईवी व हेपेटाइटिस जांच कैंप का हुआ आयोजन narmadanewstimes. in

 *अनूपपुर रेलवे स्टेशन में 100 दिवसीय निक्षय शिविर टीबी, एचआईवी व हेपेटाइटिस जांच कैंप का हुआ आयोजन



*

80 लोगों की की गई जांच, जागरूकता एवं निक्षय मित्र का दिया गया संदेश  

अनूपपुर । 9 जनवरी 2025 कलेक्टर  हर्षल पंचोली के निर्देशन में एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. एस. सी. राय एवं डॉ दिव्यांशु  WHO सलाहकार के मार्गदर्शन में रेलवे स्टेशन अनूपपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन प्रबंधक  एम.पी. शर्मा, रेलवे स्वास्थ्य निरीक्षक   पंकज गुप्ता जी के समन्वय से टीबी रोग जांच कैंप का आयोजन हुआ। जिसमें 80 लोगों की टीबी, एचआईवी तथा हेपेटाइटिस की जांच की गई। कैम्प में लोगों को टीबी एवं एचआईवी व हेपेटाइटिस बीमारियों से जागरूक  के साथ साथ निक्षय मित्र हेतु प्रेरित किया गया जिसमें मुख्य स्टेशन प्रबंधक एवं रेलवे स्वास्थ्य निरीक्षक के द्वारा निक्षय मित्र बनकर दो टीबी मरीज को फूड बास्केट विपरीत  किया गया तथा उनके लक्षणों के संबंध में बताया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के डीपीसी  राजेश पटेल एवं चिकित्सकीय अमला तथा रेलवे विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget