कलेक्टर ने नवंबर माह में सीएम हेल्पलाइन रैंकिंग में ए ग्रेड प्राप्त करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित narmadanewstimes. in

 कलेक्टर ने नवंबर माह में सीएम हेल्पलाइन रैंकिंग में ए ग्रेड प्राप्त करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित


अनूपपुर। 7 जनवरी 2025 कलेक्टर  हर्षल पंचोली ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में नवंबर माह में जारी सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग में ए ग्रेड स्थान प्राप्त करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें योजना सांख्यिकीय अधिकारी  डी.के. अहिरवार, जिला आपूर्ति अधिकारी  बी.एस. परिहार, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के उप संचालक  के.के. सोनी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी  विनोद परस्ते, ऊर्जा विभाग के अधीक्षण अभियंता  जी.पी. गोस्वामी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री  एच.एस. धुर्वे, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ. ए.पी. पटेल, परियोजना अधिकारी शहरी विकास  दिलीप कुमार पांडेय, परिवहन अधिकारी  सुरेंद्र सिंह गौतम, सहकारिता विभाग की उपायुक्त श्रीमती सुनीता गोठवाल एवं उप संचालक कृषि  एन.डी. गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में नागरिकों के शिकायतों के तुरंत संतुष्टि पूर्वक निराकरण हेतु राज्य शासन द्वारा 181 सीएम हेल्पलाइन का संचालन किया जा रहा है। जिसमें नागरिकों द्वारा अपनी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु शिकायत दर्ज कराई जाती है जिसका संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जाता है। उपरोक्त अधिकारियों द्वारा प्राप्त शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराया जाकर जारी रैंकिंग में ए ग्रेड स्थान प्राप्त किया गया। कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को बधाई देते हुए उपस्थित अन्य अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि अगली रैंकिंग में आप भी स्थान प्राप्त कर जिले की रैंकिंग को अव्वल ग्रेड पर लाएं।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget