बीबीपीएस अनूपपुर सी ई डी इंडिया द्वारा शैक्षणिक उत्कृष्टता हेतु 3 स्टार रैंकिंग से सम्मानित
अनूपपुर । बाल भारती पब्लिक स्कूल, अनुपपुर, जो अपने शीर्ष निकाय चाइल्ड एजुकेशन सोसाइटी (CES), नई दिल्ली के मार्गदर्शन में और हिंदुस्तान पावर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (HPPPL), जैतहरी के सहयोग से संचालित होता है, ने प्रतिष्ठित सीईडी इंडिया इनिशिएटिव्स स्कूल लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में 3-स्टार रैंकिंग प्राप्त की है।
सीईडी इंडिया (A Training & Assessment Unit) एक मान्यता प्राप्त संगठन है, जो MSME और नीति आयोग (भारत सरकार) के तहत पंजीकृत है। जो प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय की उनकी गुणवत्ता हेतु रैंकिंग प्रदान करती है।
यह असाधारण उपलब्धि बीबीपीएस अनुपपुर परिवार के समर्पण, मेहनत और एकजुटता को दर्शाती है। हमारे प्रतिबद्ध शिक्षकों, मेहनती स्टाफ और प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी सामूहिक मेहनत और उत्कृष्टता के प्रति अपने जुनून से यह साबित कर दिया है कि टीम वर्क और दृढ़ संकल्प के साथ यह संभव है।
इस अवसर पर विद्यालय अपने शीर्ष निकाय चाइल्ड एजुकेशन सोसाइटी (CES), का हार्दिक धन्यवाद करता है, जिनके दूरदर्शी मार्गदर्शन और निरंतर समर्थन ने हमारी सफलता की मजबूत नींव रखी। साथ ही, हम हिंदुस्तान पावर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (HPPPL), के भी आभारी हैं, जिनके सहयोग ने हमें यह मील का पत्थर हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्राचार्या श्रीमती उन्नति जोशी ने इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय मान्यता न केवल गर्व का क्षण है बल्कि हमें आगे की ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करती है।