*मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता हेतु तुलसी महाविद्यालय में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजितnarmadanewstimes. in

 *मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता हेतु तुलसी महाविद्यालय में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित


 अनूपपुर । 10 दिसंबर 2025 शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर में छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और आत्महत्या की रोकथाम के उद्देश्य से निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में तनाव प्रबंधन, सकारात्मक सोच और भावनात्मक सुदृढ़ता को प्रोत्साहित करना रहा।

निबंध प्रतियोगिता का विषय “Say No to Stress” तथा पोस्टर प्रतियोगिता का विषय “Healthy Mind, Healthy Life” निर्धारित किया गया था। दोनों ही प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के संरक्षक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना ने छात्रों को तनाव रहित जीवनशैली अपनाने और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ .आकांक्षा राठौर द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. विनोद कुमार कोल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में  शाहबाज खान, सुश्री पूनम धांडे और डॉ. बृजेन्द्र सिंह सहित समस्त प्राध्यापकगण, स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget