नव स्वदेश के ब्यूरो राजकुमार शुक्ला की
माता श्री का निधन सर्वत्र शोक की लहर
अनूपपुर । नगर के युवा पत्रकार नव स्वदेश के ब्यूरो राजकुमार शुक्ला की माता श्री का लगभग 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।नगर के वार्ड क्रमांक 11 निवासी शिवकरण प्रसाद शुक्ला की धर्मपत्नी नैना शुक्ला का 12 जनवरी की रात्रि लगभग 1.30 बजे निधन हो गया है।जिनका अंतिम संस्कार सोन नदी मुक्तिधाम अनूपपुर में किया गया।
ज्ञात हो कि वो सुनील शुक्ला (पप्पू),नवस्वदेश अनूपपुर के जिला प्रमुख राजकुमार शुक्ला (लल्ला) व जिला न्यायालय अनूपपुर में कार्यरत जितेंद्र शुक्ला (जित्तू) की पूज्यनीय माताश्री हैं।उनके निधन की खबर से सर्वत्र शोक की लहर व्याप्त हो गई।बड़ी संख्या में सुबह से उनके निवास पर पत्रकार साथी,उनके इष्ट मित्र उनके निवास पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। एवं ईश्वर से प्रार्थना की कि मृत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतृप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति दे एवं ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।