बिजुरी के वरिष्ठ पत्रकार राकेश सोनी के निधन से पत्रकार जगत में गहरा शोक
18 साल से हरिभूमि से जुड़ कर जनसेवा कर रहा था
अनूपपुर। जिले के बिजुरी के वरिष्ठ पत्रकार हरिभूमि प्रतिनिधि राकेश सोनी (मुन्नू) का सोमवार की दोपहर जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान निधन हो गया, निधन की खबर से जिले के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। ज्ञात हो कि सोनी विगत 18 सालो से दैनिक हरिभूमि अखबार मे बिजुरी क्षेत्र में पूरे निष्ठा व ईमानदारी के साथ प्रतिनिधित्व कर रहा था। सोनी का आकस्मिक निधन हरिभूमि परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है। ज्ञात हो कि स्व. सोनी बेबाक, उत्कृष्ट लेखनी व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे, वे वरिष्ठ पत्रकार एवं नेक दिल इंसान थे। उनके जाने से पत्रकारिता जगत के एक युग का अंत हो गया। वे अपनी लेखनी से गरीबों मजलूमों की आवाज को शासन -प्रशासन तक पहुंचा कर उन्हें न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करते थे। वे बहुत जुझारू साथी थे, पत्रकार के साथ-साथ वह नेक दिल और साफ इंसान थे, उनके जाने से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। राकेश सोनी (मुन्नू) के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त करने वालों में कोतमा विधायक व राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल, अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह, पुष्राजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह, नपाध्यक्ष बिजुरी सहबिन लखन पनिका, नपा उपाध्यक्ष बिजुरी प्रीति सतीश शर्मा, लवकुश शुक्ला, अजय शुक्ला, मुकेश जैन, रवीन्द्र शर्मा रिंकू, सीएमओ पवन साहू, हरीश मोटवानी, शिवबाबू शुक्ला सहित हरिभूमि परिवार व पत्रकार साथी मनोज द्विवेदी, राजेश शिवहरे, प्रेमचंद्र अग्रवाल, अरविंद बियानी, बीरेंद्र सिंह,चैतन्य मिश्रा, राजेश शुक्ला, राजेश पयासी, अजय मिश्रा, अमित शुक्ला, राजनारायण द्विवेदी, रामबाबू चौबे, अजीत मिश्रा, विजय उरमलिया, सीताराम पटेल, आनंद पाण्डेय, अनुपम सिंह, राजेश सिंह, जावेद अहमद, हिमांशु बियानी, भरत मिश्रा, अखिलेश नामदेव, कमलेश सिंह चंदेल, पंकज पंजवानी, पूरन सिंह चंदेल, मुन्नू पाण्डेय, संतोष चौरसिया, सुरेश शर्मा, पंकज रीना शर्मा, प्रदीप तिवारी, राजकुमार साहू, कमलेश मिश्रा, विनोद द्विवेदी, एड. शारदा शर्मा, मनोज सिंह, शिवलखन शुक्ला, विकास पाण्डेय, मृगेन्द्र सिंह, अभय पाठक, बृजेश साहनी, राजा मिश्रा, दुर्गा शुक्ला, रवि ओझा, प्रकाश सिंह परिहार, बिलाल अहमद, संजीव पाण्डेय, चंद्रिका चंद्रा सहित जिले भर के पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों समेत ईष्ट मित्रों ने मृतात्मा की शांति व दुखी परिवार को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

