राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आंगनबाड़ी केन्द्र अनूपपुर व पुष्पराजगढ़ में कार्यक्रम सम्पन्न
अनूपपुर । शुक्रवार 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्र अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई। इस दौरान बालिकाओं को उनके मौलिक अधिकारों से रू-ब-रू कराया गया। बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करके उन्हें समाज में विकास के लिए समान अवसर और सम्मान दिलाना है तथा बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में सभी लोगों को जागरूक करना है।

