इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सामुदायिक सहभागिता एवं लैंगिक संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ संपन्न
अमरकंटक । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्र.कुलपति प्रो. व्योमकेश त्रिपाठी के नेतृत्व में एवं शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता प्रो. ज्ञानेंद्र कुमार राउत,शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. एम.टी.वी. नागाराजू के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सामुदायिक सहभागिता एवं लैंगिक संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
शासकीय माध्यमिक शाला पाटनगढ़ और जनशिक्षा केंद्र गोरखपुर जिला डिंडोरी में किया गया। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं ग्राम सहसचिव का स्वागत किया गया। डॉ शिखा बनर्जी, सहायक आचार्य, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा और कार्यक्रम के उद्देश्य से सभी लोगों को अवगत कराया गया। उद्बोधन उपरांत विद्यालय के छात्रों एवं ग्राम वासियों को स्वयं सहायता समूह पर पावरप्वाइंट के माध्यम से बीएड के छात्र संस्कार तिवारी द्वारा बहुत ही रोचक जानकारी दी गई। इसके उपरान्त लैंगिक समानता और नेतृत्व कौशल पर एक टेलीफिल्म द्वारा सभी को जागरूक किया गया। । सामुदायिक सहभागिता एवं लैंगिक संवेदीकरण पर आधारित जागरूकता रैली निकाली गयी साथ ही साथ गौड़ कलाकृति दीर्घा का भी अवलोकन किया गया। उसके उपरान्त बी. एड. के छात्र- छात्राओं द्वारा कौशल विकास पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का मंचन कर समस्त ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। डॉ दिलीप कुमार चौधरी, सहायक आचार्य, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा आभार प्रकट किया गया इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य डॉ शिखा बैनर्जी, डॉ सपना, डॉ दिलीप कुमार चौधरी,विद्यालय के प्राचार्य सुरेश सिंह श्याम, वरिष्ठ आचार्य एन सिंह सेराठिया, ग्राम सचिव इंद्रपाल सिंह पेंद्रो, प्राथमिक शाला पाटनगढ़ की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती बी बघेल, विद्यालय के समस्त विद्यार्थी, शिक्षा विभाग के समस्त विद्यार्थी, समस्त ग्रामवासी एवं ग्रामीण महिलाएं भी मौजूद थीं।