विद्यार्थियों के शिक्षा प्रोत्साहन के लिए महत्वपूर्ण है ओलंपियाड प्रतियोगिता -कलेक्टर
अनूपपुर । 26 मार्च 2025 राज्य शासन द्वारा आयोजित ओलंपियाड प्रतियोगिता बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने का अच्छा प्रयास है बच्चें देश का भविष्य है उनके शिक्षा की नींव जितनी मजबूत होगी उतना ही बच्चों का भविष्य सशक्त होगा और देश मजबूत होगा उक्ताशय के विचार कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिला पंचायत सभागार में जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता सत्र 2024- 25 के विद्यार्थियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किये ।
कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री सरिता नायक, जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक आशुतोष कुशवाहा, सहायक परियोजना समन्वयक बीआरसी जैतहरी विष्णु मिश्रा सहित विद्यार्थी, अभिभावक व शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित थें।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा कि नौनिहालों के भविष्य को संवारने में अभिभावक और शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है आदर्शवान व संस्कारवान बच्चों के विकास में उनका संपूर्ण योगदान आवश्यक है कलेक्टर ने जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में विषय आधारित बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले के विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कहीं कोई परेशानी नहीं होगी अगर कोई दिक्कत होती है तो वह जिला प्रशासन से मदद ले सकते हैं।
ओलंपियाड 2024- 2025 के जिला एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के छात्र-छात्राओं, विषय शिक्षकों को कलेक्टर हर्षल पंचोली जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा एवं जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक आशुतोष कुशवाहा ने प्रमाण- पत्र, प्रतीक चिन्ह तथा आवश्यक सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया, सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में कक्षा दो के सानू सिंह इसी तरह आकाश यादव, आयांशी माझी, उषा नापित, अनीश यादव, काम्या, सरस्वती सिंह, रचित, रिया, अंशिका, लक्ष्मी सिंह, कीर्ति, अर्चिता मिश्रा, अंशु, आदित्य पांडे, शिवम प्रजापति नवनीत सिंह, सूरज चौधरी, संध्या सिंह के नाम शामिल हैं इसी तरह छात्र-छात्राओं के विषय शिक्षकों को भी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।