*इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा समाज कार्य विभाग के छात्रों हेतु बोलचाल की हिंदी पर कार्यशाला का हुआ आयोजनnarmadanewstimes. in

 *इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा समाज कार्य विभाग के  छात्रों हेतु बोलचाल की हिंदी पर कार्यशाला का हुआ आयोजन


अमरकंटक । इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में प्र. कुलपति के दिशा निर्देशन में राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा समाज कार्य विभाग के हिंदी स्तर छात्रों को बोलचाल की हिंदी में सुगम करने हेतु स्वामी विवेकानंद प्रशासनिक भवन के अकादमिक सभागार – II में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में समाज कार्य विभाग के सह-आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. दिग्विजय फुकान तथा सहायक आचार्य डॉ. रमेश बी. एवं डॉ. धर्मेन्द्र कुमार झारिया सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। 

कार्यशाला का प्रारंभ राजभाषा प्रकोष्ठ की हिंदी अधिकारी तथा समन्वयक डॉ. अर्चना श्रीवास्तव के स्वागत तथा प्रारंभिक उद्बोधनों के साथ किया गया। कार्यशाला में मूलभूत हिंदी संवादों से निहित एक फिल्म के लघु अंशों को  समस्त छात्रों तथा समस्त संकाय सदस्यों के बीच दिखाया गया। जिसके पश्चात प्रत्येक छात्र को फिल्म से संबंधित अपनी व्यक्तिगत टिप्पणी हिंदी में प्रदान करने के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया। कार्यशाला के इस चरण में लगभग 30 छात्रों ने प्रतिभागिता की तथा हिंदी में स्वयं को अभिव्यक्त करने का प्रयास किया। इस प्रक्रिया में छात्रों को प्रोत्साहन देने तथा उनकी त्रुटियों को इंगित करने के लिए उपस्थित विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्यों तथा समन्वयक द्वारा निरंतर भूमिका का निर्वहन किया गया।

कार्यशाला के अंतिम सत्र में समाज कार्य विभाग की वरिष्ठ छात्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रदान किया जिसके पश्चात समन्वयक द्वारा समस्त छात्रों की प्रतिभागिता, कार्यशाला की प्रासंगिकता, समाज कार्य विभाग की भूमिका तथा आगामी भविष्य में राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित की जाने वाली कार्यशालाओं के संबंध में चर्चा करते हुए कार्यशाला संपन्न की गयी। उपर्युक्त कार्यशाला के समग्र प्रबंधन में राजभाषा प्रकोष्ठ के कर्मचारियों तथा समाज कार्य विभाग के छात्रों का सहयोग सम्मिलित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget