*विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में हुआ व्याख्यान*
अमरकंटक । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के पर्यटन प्रबंधन विभाग द्वारा प्र.कुलपति प्रोफेसर व्योमकेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। “सशक्त स्वास्थ्य : जीवनशैली, फिटनेस और प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण” इस व्याख्यान का विषय था| इस अवसर पर पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रशांत कुमार सिंह ने मुख्य वक्ता डॉ. आकाश रंजन सिंह, डॉ सरस्वती चतुर्वेदी एवं आकाश का स्वागत किया साथ ही इस विषय की उपयोगिता तथा पर्यटन से इसका सम्बन्ध को रेखांकित किया| मुख्य वक्ता डॉ. आकाश रंजन सिंह ने वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के सभागार में, WHO के मुख्य विषय, माता मृत्यु दर, डायबिटीज, हाइपर टेंशन, स्वस्थ जीवन शैली, तनाव प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों अपने विचार साझा किये। डॉ. सरस्वती चतुर्वेदी ने अपने सम्बोधन में स्वस्थ जीवन के लिए फिजिकल और मेंटल फिटनेस का महत्व बताया साथ ही फिटनेस के जरूरी व्यायाम पर भी प्रकाश डाला | आकाश खैंची ने प्राथमिक चिकित्सा तथा सीपीआर का प्रदर्शन किया तथा प्रशिक्षण दिया | पर्यटन प्रबंधन एवं अंतर्विषयक के छात्र छात्राओं के प्रश्नों से सत्र इंटरैक्टिव और प्रभावशाली बन गया। कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के डॉ अनिल कुमार टम्टा, डॉ. जयप्रकाश नारायण तथा डॉ. केशव सिंह राठौर सहित विभाग के सभी छात्र छात्राएं इस अवसर पर उपस्थित रहें | कार्यक्रम का संचालन विभाग की छात्रा वहीदा खातून ने किया तथा डॉ रोहित रविन्द्र बोर्लिकर ने धन्यवाद प्रस्तुत किया|


एक टिप्पणी भेजें
EmoticonClick to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.