गुरु के ज्ञान के आलोक से ही जीवन सुरभित होता है - डाॅ. नीरज श्रीवास्तव
अनूपपुर । प्रधानमंत्री काॅलेज आफ एक्सीलेन्स शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का गरिमामय आयोजन सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का आरंभ माॅ वीणपाणी सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन और गुरु वंदना से प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अनिल सक्सेना जी ने किया । उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा में गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए सदैव गुरु के द्वारा बताये गये सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा दी । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डाॅ नीरज श्रीवास्तव ने गुरु की महिमा बखान करते हुए सनातन धर्म में गुरु के वैशिष्ट्य को व्याख्यायित किया और अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु ही शिष्य को दिशा दृष्टि प्रदान करते हैं । गुरु पूर्णिमा के अवसर पर छात्र-छात्रों ने गुरुजनों सम्मान माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका सम्मान तिलक लगाकर और श्रीफल भेंट कर किया।