तुलसी महाविद्यालय में ब्यूटीशियन कोर्स का शुभारंभ हुआnarmadanewstimes. in

 तुलसी महाविद्यालय में ब्यूटीशियन कोर्स का शुभारंभ हुआ


 

   अनूपपुर । 21 अगस्त 2025  पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा के अंतर्गत ब्यूटीशियन कोर्स का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना ने किया। यह कोर्स 30 दिवसीय एवं 60 घण्टे का होगा, जो 21 अगस्त से 25 सितंबर 2025 तक चलेगा। कार्यक्रम के नोडल प्रो. विनोद कुमार कोल ने बताया कि, प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है और इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी गई है और सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। 

       प्राचार्य डॉ. सक्सेना के कहां कि यह अवसर विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ व्यवसायिक दक्षता प्रदान करेगा और उन्हें रोजगार और स्व-रोजगार के लिए तैयार करेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने किया और आभार डॉ. सूरज पारवानी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. तरन्नुम सरवत, डॉ. बृजेंद्र सिंह, डॉ. नंदलाल गुप्ता, प्रो.ऋषिकेश चंद्रवंशी , श्रीमती रजनी और  राजेंद्र श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में शेर सिंह और दुकालु  बैगा ने विशेष सहयोग दिया।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget