*तुलसी कॉलेज के विद्यार्थियों ने माटी गणेश -सिद्ध गणेश कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली
*
अनूपपुर । 23 अगस्त 2025 अनूपपुर जिले के अग्रणी शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में माटी गणेश - सिद्ध गणेश अभियान का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जे. के . संत ने किया । इस अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों को मिट्टी के गणेश जी की स्थापना के लिए प्रेरित किया गया ।जिससे पर्यावरण का संरक्षण हो सके। डॉ. संत ने माटी गणेश - सिद्ध गणेश अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों और समस्त स्टॉफ को पर्यावरण के संरक्षण और पर्यावरण के प्रति आमजन को जन- जन-जागरूक करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रो. विनोद कुमार कोल, डॉ. ज्ञान प्रकाश पांडेय, डॉ. नीरज श्रीवास्तव, डॉ. देवेंद्र बागरी, डॉ. आकांक्षा राठौर, प्रो. शहबाज खान, प्रो. श्रीमती प्रीति वैश्य, डॉ. तरन्नुम सरवत, डॉ. बृजेंद्र सिंह, डॉ. संजीव द्विवेदी, डॉ. दीपक गुप्ता, प्रो. ऋषिकेश चंद्रवंशी , श्रीमती ज्योति रौतेल,
श्री संतोष सिंह सोलंकी और श्री रामकृष्ण कंवर उपस्थित रहें।