इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में केंद्र सरकार की “राष्ट्रीय कर्मयोगी - वृहद जन सेवा कार्यक्रम” के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन : कर्मचारियों को वितरित किये गए प्रमाण पत्र
अमरकंटक । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय,अमरकंटक में दिनांक 10 सितम्बर से लेकर 14 सितम्बर तक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार की ‘राष्ट्रीय कर्मयोगी - वृहद जन सेवा कार्यक्रम’ के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | भारत सरकार की ‘ राष्ट्रीय कर्मयोगी ’ योजना के अंतर्गत विश्वविद्यालयों में कार्यरत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों में सेवाभाव विकसित करने, उन्हें समाज से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने और विभिन्न सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | रोजाना चार चरणों में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के पांच बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ तथा विश्वविद्यालय कर्मचारियों को कार्यक्रम के समापन के बाद प्रमाण पत्र वितरित किये गए। मास्टर ट्रेनर के रूप में कंप्यूटर विज्ञान विभाग के डॉ.सुदेश कुमार एवं डॉ.सुहेल अहमद खान ने ‘कर्मयोगी’ योजना के विभिन्न बिन्दुओं को ऑनलाइन सॉफ्टवेयर ऐप के माध्यम से प्रस्तुत किया। उक्त आयोजन का कुशल पूर्वक समापन विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो.ब्योमकेश त्रिपाठी एवं कुलसचिव प्रो.एच.एस.एन. मूर्ति के मार्ग दर्शन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. पूजा तिवारी और डॉ. संजीव सिंह का भी कुशल सहयोग प्राप्त हुआ।