रजहा धाम चौराहा पर ब्रेकर निर्माण की मांग, समिति ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन
अनूपपुर। आज दिनांक 15 सितंबर 2025 को रजहा धाम श्री हनुमान मंदिर अनूपपुर समिति द्वारा कलेक्टर महोदय को एक आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदन में बताया गया कि नगर पालिका परिषद अनूपपुर के वार्ड क्रमांक-10 स्थित रजहा धाम परिसर में श्री हनुमान मंदिर, पंचमुखी शिवालय एवं शनि मंदिर स्थापित हैं।
समिति ने उल्लेख किया कि प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को यहां भारी संख्या में भक्तगण पहुंचते हैं। साथ ही यह स्थान रजहा धाम चौराहा ,शंकर मंदिर पिपरिया-दुलारा मुख्य मार्ग पर होने के कारण हमेशा व्यस्त रहता है। तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही से आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं।
आवेदन में बताया गया कि पूर्व में भी दिनांक 01 अप्रैल 2025 को जनसुनवाई में इस संबंध में निवेदन प्रस्तुत किया गया था। उस समय कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार नगर पालिका के उप यंत्री द्वारा स्थल का निरीक्षण कर ब्रेकर लगाएं जाने की आवश्यकता बताई गई थी। किंतु पांच माह बीत जाने के बाद भी आज तक ब्रेकर का निर्माण नहीं हो सका। समिति ने आशंका जताई कि मानो किसी अप्रिय घटना के घटित होने का इंतजार किया जा रहा हो।
समिति ने पुनः कलेक्टर महोदय का ध्यान आकर्षित करते हुए निवेदन किया है कि सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल रजहा धाम चौराहा, वार्ड क्रमांक-10, शंकर मंदिर पिपरिया-दुलारा मार्ग पर शीघ्र ब्रेकर का निर्माण कराया जाए।