हिन्दी पूर्णतः वैज्ञानिक भाषा है, भाव, संवेदना और अनुभूति की संवाहक हमारी मातृभाषा हिन्दी में अभिव्यक्ति की अपूर्व क्षमता है - डॉ. नीरज श्रीवास्तव narmadanewstimes. in

 हिन्दी पूर्णतः वैज्ञानिक भाषा है, भाव, संवेदना और अनुभूति की संवाहक हमारी मातृभाषा हिन्दी में अभिव्यक्ति की अपूर्व क्षमता है  - डॉ. नीरज श्रीवास्तव 


 

अनूपपुर । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स, शासकीय तुलसी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनूपपुर में हिन्दी दिवस का आयोजन स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग एवं शोध केन्द्र में किया गया । 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना और अध्यक्ष डॉ. राधा सिंह, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान रही ।

 कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अनिल सक्सेना एवं अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । 

विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने बैच एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया और हिन्दी दिवस के अवसर पर अपनी प्रकाशित कृति ‘‘ नर्मदा के मेघ‘‘ भेंट स्वरुप प्रदान किया।

 डॉ. अनिल कुमार सक्सेना प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में हिन्दी के वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी अपनी सरलता, शब्द सामर्थ्य और दूसरे भाषाओं के शब्दों को अपने में समाहित कर लेने के गुणों के कारण आज अन्तर्राष्ट्रीय जगत में हिन्दी का महत्व बहुत तेजी से बढ़ा है साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को हिन्दी का सर्वाधिक उपयोग करने का आह्वान किया तथा  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ. राधा सिंह, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान ने अपने उद्बोधन का प्रारंभ हिन्दी कविता से करते हुए कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है, अत्यंत सरल, सहज और जन सम्पर्क की भाषा होंने के कारण हिन्दी जन-जन की भाषा है । हमारे साहित्यकारों ने हिन्दी की सेवा करते हुए आज हिन्दी को अन्तर्राष्ट्रीय भाषा बनाने में अपना योगदान दिया है और हमारा भी यह दायित्व है कि हम अपनी मातृभाषा हिन्दी का प्रयोग सर्वाधिक रुप से करें । 

डॉ. हीरा सिंह ने भारतीय ज्ञान परंपरा में हिन्दी के योगदान पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा हिन्दी सप्ताह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी ।

  डॉ. दुर्गेश द्विवेदी ने हिन्दी भाषा के विकास पर प्रकाश डालते हुए सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं व्यक्त किया ।

इस अवसर पर प्रख्यात साहित्यकार कुमार विश्वास के काव्य पाठ का पुर्नप्रसारण किया गया । जिसे छात्र-छात्राओं द्वारा अत्यंत सराहा गया । हिन्दी दिवस पर काव्य पाठ एवं  कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.नीरज श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष हिन्दी ने किया । इस अवसर पर डॉ. तरन्नुम शरबत, डॉ. दुर्गेश द्विवेदी, डॉ. हीरा सिंह, श्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही ।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget