भारत विकास परिषद की विंध्य प्रांत की प्रांतीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता संपन्न
अनूपपुर। भारत विकास परिषद विंध्य प्रांत द्वारा आयोजित प्रांतीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता – “राष्ट्रीय चेतना के स्वर” का आयोजन दिनांक 26 अक्टूबर को आस्था होटल, अनूपपुर में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन भारत विकास परिषद, अनूपपुर शाखा के तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम में विंध्य प्रांत के 12 जिलों में से 6 जिलों — अनूपपुर, शहडोल, कटनी, छतरपुर, सतना एवं सिंगरौली — की टीमों ने सहभागिता की। परिषद के नियमों के अनुसार प्रतिभागी दलों ने हिंदी, संस्कृत और लोकगीत की तीन विधाओं में अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। निर्णायक मंडल ने प्रस्तुति, स्वर, भाव एवं सामूहिकता के आधार पर परिणाम घोषित किए।
परिणाम इस प्रकार रहे —
*हिंदी गीत श्रेणी:*
*प्रथम* – सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कृष्ण नगर, सतना
*द्वितीय* – ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शहडोल (विवेकानंद शाखा)
*तृतीय* – सेंट्रल एकेडमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शहडोल (पुरानी शाखा)
*संस्कृत गीत श्रेणी*:
*प्रथम* – सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कृष्ण नगर, सतना
*द्वितीय* – सेंट्रल एकेडमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शहडोल (पुरानी शाखा)
*तृतीय* – ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शहडोल (विवेकानंद शाखा)
*लोकगीत श्रेणी*:
*प्रथम* – ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शहडोल (विवेकानंद शाखा)
*द्वितीय* – बार्डले इंग्लिश मीडियम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कटनी
*तृतीय* – ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अनूपपुर
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मनोज कुमार लडिया, प्रधान न्यायाधीश (कुटुंब न्यायालय, जिला एवं सत्र न्यायालय अनूपपुर)* उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्णेन्दु भट्ट, रीजनल संयुक्त महासचिव (भारत विकास परिषद, मध्य क्षेत्र)* एवं अध्यक्षता डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी, प्रांतीय अध्यक्ष (भारत विकास परिषद, विंध्य प्रांत)* ने की।
समापन एवं पुरस्कार वितरण सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में रामलाल रोतेल, अध्यक्ष (कोल विकास प्राधिकरण, मध्य प्रदेश शासन)* तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, जिला संघचालक (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ)* उपस्थित रहे। इस सत्र की अध्यक्षता आनंद सिंह, संगठन सचिव (भारत विकास परिषद, विंध्य प्रांत)* ने की।
सभी विजेता टीमों को अतिथियों के करकमलों से प्रशस्ति पत्र, पारितोषिक एवं शील्ड प्रदान की गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, सचिव आनंद पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राकेश गौतम, प्रांतीय मीडिया प्रभारी बीरेन्द्र सिंह, सेवा प्रकल्प प्रभारी श्री द्विवेदी, उपाध्यक्ष अरविंद पाठक, महिला सहभागिता प्रमुख शब्द अधारी राठौर, तथा “भारत को जानो” प्रमुख पंकज गौतम , सलाहकार सुदामा राम पाण्डेय , पत्रकार नीरज गुप्ता, संरक्षक रामनारायण उरमलिया, प्रदीप कुमार पाण्डेय, शोभना पाण्डेय आदि सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।
कार्यक्रम का संयोजन शाखा संपर्क प्रमुख अनिल तिवारी द्वारा किया गया तथा संचालन उपाध्यक्ष अरविंद पाठक एवं महिला सहभागिता प्रमुख शब्द अधारी राठौर ने किया।





