भगवान बिरसा मुंडा जी की 150 वीं जयंती का गरिमामय आयोजन प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में संपन्न
अनूपपुर । प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में बिरसा मुंडा भगवान की 150 वीं जयंती का गरिमामय आयोजन प्राचार्य डॉक्टर अनिल सक्सेना के मार्गदर्शन में हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी एवं भगवान बिरसा मुंडा जी के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं स्तुतिगान से हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर जे.के. संत ने की तथा कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव , विभाग अध्यक्ष हिंदी ने किया । इस अवसर पर "स्वतंत्रता आंदोलन में भगवान बिरसा मुंडा जी के अतु लनीय योगदान विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर ऋषिकेश चंद्रवंशी, विभाग अध्यक्ष रसायन शास्त्र प्राध्यापक श्रीमती प्रीति वैश्य, प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश पांडे, डॉ जे .के .संत विभाग अध्यक्ष राजनीति शास्त्र, प्रोफेसर आकांक्षा राठौर, डॉक्टर तुलसी रानी पटेल, कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अजय राज सिंह एवं छात्र-छात्राओं ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया । इस अवसर पर श्रीमती ज्योति सिंह, डॉक्टर तरन्नुम शरबत, डॉ रामायण वर्मा, गंगेश रैदास, सहित भारी संख्या में एनसीसी के कैडेट एनएसएस के स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।



