*भारत विकास परिषद् क्षेत्र की राष्ट्रीय समूहगान स्पर्धा में रायपुर की टीम दोनों विधाओं में रही प्रथम*
*विजेता टीम 14 दिसंबर को ग्वालियर में आयोजित राष्ट्र स्तर की स्पर्धा में करेगी शिरकत*
*देशभक्ति से ओतप्रोत गायन प्रस्तुतियों ने बांधा समां*
छतरपुर।भारत विकास परिषद, मध्य क्षेत्र द्वारा 23 नवम्बर 2025 रविवार को पं. मोतीलाल नेहरू विधि महाविद्यालय, छतरपुर में क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता- 25 भव्यता के साथ आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रांतों की शाखाओं की चयनित टीमों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की,जिसमें कृष्णा पब्लिक स्कूल, सरोना,रायपुर की टीम ने हिंदी और संस्कृत भाषा में राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत दी गई गायन प्रस्तुतियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।अब यह दल 14 दिसंबर को ग्वालियर के आयोजित राष्ट्र स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता में सहभागिता करेगी।
भारत विकास परिषद् के उपाध्यक्ष डॉ सुमति प्रकाश जैन के अनुसार कार्यक्रम के पहले चरण में उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश छतरपुर रविन्द्र सिंह उपस्थित रहें तथा अध्यक्षता भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री विनीत गर्ग ने की।अतिविशिष्ट अतिथियों में राजेश कुमार देवलिया,प्रधान न्यायाधीश - कुटुंब न्यायालय,श्रीमती स्वाति निवेश जायसवाल मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, विष्णु प्रसाद सोलंकी,सचिव,विधिक सेवा प्राधिकरण ने मंच को गरिमा प्रदान की। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में राहुल जैन,राष्ट्रीय पर्यवेक्षक संस्कार, सुनील कोठारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष , देवेंद्र तिवारी प्रांतीय अध्यक्ष, विनोद कुमार दीक्षित अध्यक्ष,जिला अधिवक्ता संघ एवं योगेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष, शिक्षा प्रसार समिति का सानिध्य प्राप्त हुआ।उदघाटन सत्र के प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया।कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आमंत्रित अतिथियों का तिलक, बैज लगाकर एवं पुष्प मालाओं से आत्मीय स्वागत किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष आलोक टिकरिया ने सभी अतिथियों का परिचय दिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि रविंदर सिंह एवं अतिविशिष्ट अतिथि राजेश कुमार देवलिया ने अपने प्रभावी उद्बोधन में परिषद के कार्यों तथा इस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए इसे युवाओं में देशभक्ति की अलख जगाने का माध्यम बताया।उदघाटन सत्र का सरस संचालन भारत विकास परिषद्,सतना के योगेश जैन ने किया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता -2025 का सुंदर आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत गीतों की तीन शैलियों में प्रस्तुतियां दी गई।सभी प्रतियोगी दलों ने सबसे पहले हिंदी,फिर संस्कृत एवं अंत में लोकगीत के माध्यम से राष्ट्रीय समूहगान की मनोहारी प्रस्तुतियां दीं।छह प्रांतों मध्य भारत उत्तर प्रांत, मध्य भारत दक्षिण प्रांत, मध्य भारत पश्चिम प्रांत,विंध्य प्रांत,महाकौशल प्रांत एवं छत्तीसगढ़ प्रांत की पांच टीमों ने तीनों विधाओं में शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहते हुए समां बांध दिया। सभी दलों के प्रतिभागियों ने आकर्षक वेशभूषा में लुभावने हावभाव के साथ अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।इस शानदार गायन प्रतियोगिता का संचालन परिषद के उपाध्यक्ष डॉ सुमति प्रकाश जैन ने बखूबी किया।
राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के बाद तीसरे चरण में सांय 4 बजे समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह श्रीमती ललिता यादव विधायक छतरपुर के मुख्य आतिथ्य एवं विनीत गर्ग,राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री,भारत विकास परिषद की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथियों में अनिल डागा राष्ट्रीय पर्यवेक्षक संस्कार, सुधीर अग्रवाल,क्षेत्रीय महासचिव, आलोक टिकरिया प्रांतीय उपाध्यक्ष, विकेंद्र वाजपेयी उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद तथा मुन्ना तिवारी जिलाध्यक्ष शिव सेना उपस्थित रहें।सभी अतिथियों ने विजेता टीमों को आत्मीयता के साथ पुरस्कृत किया एवं शुभकामनाएं दीं।
*ये रहे परिणाम* - क्षेत्रीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता के पहले चरण में हिंदी भाषा में राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत गीतों की शानदार प्रस्तुतियां हुई,जिसमें कृष्णा पब्लिक स्कूल, सरोना,रायपुर ने प्रथम,चाणक्य हायर सेकेंडरी स्कूल,नरसिंहपुर ने द्वितीय तथा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक स्कूल,सतना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।न्यू दिगम्बर पब्लिक स्कूल,इंदौर एवं मिस सिल हायर सेकेंडरी स्कूल,ग्वालियर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।दूसरे चरण में संस्कृत भाषा में राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता की प्रस्तुतियां हुई।इस विधा में भी कृष्णा पब्लिक स्कूल,सरोना,रायपुर ने अपनी दमदार प्रस्तुति के दम पर पहला पुरस्कार प्राप्त किया।चाणक्य पब्लिक स्कूल,नरसिंहपुर ने दूसरा तथा सरस्वती उच्च.मा.स्कूल, सतना ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।मिस सिल हा. से. स्कूल,ग्वालियर तथा न्यू दिगम्बर पब्लिक स्कूल,इंदौर को सांत्वना पुरस्कार मिला।इस महती प्रतियोगिता के निर्णायक दल में श्रीमती उर्मिला पाण्डेय, चंद्रभूषण तिवारी एवं सुरेन्द्र तिवारी सम्मिलित रहें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती ललिता यादव ने अपने संबोधन में भारत विकास परिषद् के इस सुंदर आयोजन की खूब तारीफ की और प्रतिभागी कलाकारों को हार्दिक शुभाशीष दिया। विनीत गर्ग ने अपने प्रभावी उद्बोधन में छतरपुर शाखा द्वारा आयोजित इस बड़े आयोजन की अच्छी व्यवस्थाओं को सराहा और सभी सदस्यों को बधाई दी।कार्यक्रम का सफल संचालन राहुल जैन ने किया। अंत में प्रांतीय संयोजक संस्कार सुरेश विश्नोई ने सभी का आभार माना।
कार्यक्रम स्थल पर सभी के लिए सुबह स्वल्पाहार, दोपहर में स्वादिष्ट भोजन व सभी बाहर से पधारे लोगों के डिनर पैकेट प्रदान किए गये। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।इस वृहद आयोजन में राष्ट्रीय इकाई के पदाधिकारी विनीत गर्ग, राहुल जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील कोठारी, महासचिव सुधीर अग्रवाल, अनिल डागा, प्रान्तीय अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी, महामंत्री योगेश जैन, उपाध्यक्ष आलोक टिकरया , सुरेश वीश्वनोई ने उपस्थित रहकर सहयोग किया एवं कार्यक्रम की सफलता में चार चांद लगा दिए।कार्यक्रम के सभी सम्माननीय अतिथियों को भारत विकास परिषद् की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं भारत विकास परिषद छतरपुर शाखा द्वारा सुव्यवस्थित रूप से की गई थीं।शाखा अध्यक्ष अनुपम टिकरिया, सचिव उमेश लालवानी, कोषाध्यक्ष रामनारायण अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष आलोक टिकरिया, रघुनाथ शर्मा, डा सुमति प्रकाश जैन, श्रीमती लक्ष्मी सिंह बुंदेला, श्रीमती डा सुरेखा खरे, डा पीयूष बजाज, प्रमोद गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, पूरन गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल, कमल अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, दीपक खरे, अजय अग्रवाल, रामकृपाल गुप्ता, प्रकाश जैन, जगदीश टिकरया, अरविंद खरे, महेश गुप्ता, राजीव रुसिया, अम्बिका सोनी, विपिन अवस्थी, प्रियंक पिपरसानिया, अशोक चौरसिया,डा स्वतंत्र शर्मा, पंकज पहारिया, राकेश खरे आदि के समन्वय में आवास, यातायात, जलपान, मंच, स्वागत, प्रमाण -पत्र वितरण एवं लाइट-साउंड आदि से संबंधित समितियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। तदोपरांत बाहर से पधारे सभी को भावभीनी विदाई दी गई।

