पीएम जन-मन एवं धरती आबा अभियान के तहत जिले में आयोजित किए जा रहे हैं विशेष सेवा शिविर
अनुपपुर । 14 जून 2025 पीएम जन-मन योजना एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) समुदाय कों संचालित शासकीय योजनाओं से लाभान्वित ने कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार जिले के चारो विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों तथा नगरीय क्षेत्र में 13 जून से 5 जुलाई 2025 तक विशेष सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में आधार पंजीयन एवं अद्यतन, राशन कार्ड निर्गमन, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) कार्ड वितरण, जाति प्रमाण पत्र जारी करना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) में नामांकन, जन-धन खाता की सुविधा प्राप्त होगी। यह अभियान जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सीएससी, विकासखण्ड स्तरीय अधिकारीगण एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स के समन्वित प्रयास से संचालित किया जा रहा है।
16-17 जून को जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में आयोजित होंगे शिविर
पीएम जन-मन योजना एवं धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) समुदाय को संचालित शासकीय योजना से लाभान्वित करने जिला प्रशासन द्वारा जारी शिविर कैलेंडर के अनुसार 16 एवं 17 जून को जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी , जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत विचारपुर, जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत ठोढ़ी पानी में, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरगा में तथा नगर परिषद बरगवां (अमलाई) के वार्ड नंबर 3, नगरपालिका बिजुरी वार्ड नंबर 15 के आंगनबाड़ी केंद्र, नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 15 में, नगर परिषद जैतहरी के वार्ड नंबर 15 में,नगरपालिका कोतमा के वार्ड नम्बर 13 में कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने विशेष रूप से विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) समुदाय के लोगों से विशेष सेवा शिविर का लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।