बीज उत्पादन के माध्यम से उद्यमिता कर बने स्वावलंबी 

अमरकंटक


। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में ग्राम पड़ौर विकासखंड अनूपपुर में कृषक संगोष्ठी का आयोजन कृषि उद्यम बीज उत्पादन पर व्यापक संगोष्ठी में कृषि विषय पर चर्चा हुई। कृषक संगोष्ठी के दौरान संदीप चौहान विशेषज्ञ कृषि प्रसार कृषि विज्ञान केन्द्र इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक द्वारा धान बीज उत्पादन तकनीक, मूंग  व उड़द बीज तकनीक, सोयाबीन बीज उत्पादन तकनीक पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

बीज उत्पादन कर किसान आमदनी बढ़ाने के साथ -साथ फसल के उत्पादन में बढ़ोतरी कर सकता हैं। उन्नत किस्म के बीजों का उपयोग कर किसान अपनी फसलों में 15 से 20% तक बढ़ोतरी कर सकता है । कार्यक्रम के दौरान किसान को बीज उपचार तकनीक और बीज उपचार के लाभ पर विस्तार से चर्चा हुई।

किसानों को प्रजनक बीज, आधार बीज, प्रमाणित बीज की विशेष महत्व बताया।

संदीप चौहान विशेषज्ञ कृषि प्रसार ने किसानों को बीज उत्पादन हेतु प्रेरित करते हुए बीज उत्पादन के लाभ, बीज उत्पादन में आने वाली चुनौतियों को विस्तार से जानकारी प्रदान की ।

इस दौरान बीज की ब्रांडिंग और पैकेजिंग के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की, साथ ही बीज की प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के बागवानी का भ्रमण

इस दौरान किसानों को बागवानी फसलों में आ रही समस्याओं पर चर्चा कर  समाधान भी बताया गया।

कार्यक्रम में ग्राम पड़ौर के उपसरपंच लखनलाल केवट, प्रगतिशील किसान शिवकरण सिंह, जयकरण सिंह, टेकमनी सिंह, बाल सिंह, पवन सिंह मार्को और ग्राम के 40 से अधिक किसानों ने कार्यक्रम में भाग लिया।


 मंत्रोच्चारण, विधि विधान से 51 बटुकों का उप नयन संस्कार सम्पन्न

अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती पर्व पर नगर में निकाली गयी शोभायात्रा

अनूपपुर / 30 अप्रैल को जिला मुख्यालय अनूपपुर में ब्राम्हण समाज सेवा समिति अनूपपुर द्वारा अक्षय तृतीया परशुराम जयंती का पर्व हर्षोल्लास और पूर्ण श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया। आशीर्वाद मैरिज गार्डन में आचार्य डा तीरथ प्रसाद द्विवेदी,  पं अजय शास्त्री, पं मधुवन पाण्डेय, पं आलोक द्विवेदी, पं सुनील मिश्रा, पं राम सुशील शर्मा, पं राहुल परौहा ने आचार्य पीठ से मंत्रोच्चारण और विधि विधान का पालन करवाते हुए जिले भर से आए 51 बटुकों का उप नयन संस्कार सम्पन्न करवाया। समिति ने सभी बटुकों और उनके परिजनों के लिये सम्पूर्ण व्यवस्था की। आचार्य गणों ने उप नयन संस्कार से जुड़े सभी कार्यों को ढोल - नगाड़े और मंगलाच्चारण के बीच उपनयन संस्कार करवाया।

*निकाली गयी शोभा यात्रा*

30 अप्रैल बुधवार, वैशाख मास शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि (अक्षय तृतीया) को भगवान श्री परशुराम जयंती के पावन अवसर पर शायं 5:00 बजे से जिला मुख्यालय स्थित अमरकंटक चौक आशीर्वाद मैरिज गार्डन से भगवान विष्णु के छठवें अवतार परशुराम भगवान के जन्मोत्सव पर ब्राम्हण समाज सेवा समिति अनूपपुर के द्वारा भव्य एवं पारंपरिक शोभा यात्रा निकाली गयी। इससे पहले प्रात: 7 बजे से सामूहिक उपनयन संस्कार का कार्यक्रम शायं 5 बजे पूर्ण हुआ। भगवान श्री परशुराम जी के पूजन उपरांत पुण्य श्लोकों का पाठन कर यात्रा प्रारम्भ की गयी। शोभा यात्रा में सभी बटुकाय, उनके परिजनों और जिले के अलग - अलग स्थानों से आए गणमान्य जनों ने सहभागिता की। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शंकर मंदिर चौक पहुंची।   जहां भगवान परशुराम जी के पूजन  उपरांत यात्रा अमरकंटक तिराहा में सम्पन्न हुई। इस यात्रा में अनूपपुर, चचाई, अमलाई, जैतहरी, कोतमा, बिजुरी, राजनगर, पसान, अमरकंटक, राजेन्द्रग्राम के समस्त विप्र बंधुओं और गणमान्यजन कार्यक्रम में  शामिल हुए। 

*सामूहिक भंडारे में शामिल हुए लोग* 

शोभायात्रा के  पश्चात कार्यक्रम स्थल आशीर्वाद मैरिज गार्डन  में शायं 8.00 बजे से विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया । जिसमें सैकडों लोगों ने प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया

  *समाज को कुरीतियों से मुक्त करने का संकल्प*

  51 बटुकों के सामूहिक उप नयन संस्कार के दौरानआचार्यों ने बटुकों और  ब्राम्हण समाज को नशामुक्त रहने,  कुरीतियों और अपव्यय से बचने, सामूहिक विवाह, दिन में विवाह, सामूहिक उपनयन संस्कार, दहेज मुक्त विवाह, नशा मुक्त समाज निर्माण जैसे सुविचारों का संकल्प दिलाया गया। जिले में पहली बार इतनी बडी संख्या में बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार आयोजित किया गया।

*शोभा यात्रा में शामिल हुए स्वामी लवलीन महाराज*

परमहंस आश्रम अमरकंटक के संत स्वामी श्री लवलीन महाराज के नेतृत्व में आशीर्वाद मैरिज गार्डन से इंदिरा चौक और वहां से वापस अमरकंटक चौक होकर शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल में पूर्ण हुई।  स्वामी श्री लवलीन महाराज , परम हंस आश्रम शाखा अमरकंटक ,  अध्यक्षता जगत् गुरु महाराज श्री दंडी महाराज जी हनुमान जी धाम खाम्हीडोल , विशिष्ट अतिथि   प्रेम कुमार त्रिपाठी संरक्षक ब्राह्मण समाज सेवा समिति,  रामनरेश त्रिपाठी वरिष्ठ अधिवक्ता , शंभू प्रसाद शर्मा, पूर्व महामंत्री ब्राह्मण समाज सेवा समिति,   प्रमोद शर्मा संरक्षक ब्राह्मण समाज सेवा समिति, श्रीमती प्रवीण द्विवेदी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती सुधा शर्मा संरक्षक ब्राह्मण समाज सेवा समिति ने  मंचीय कार्यक्रम के द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संबोधित किया।

*हजारों गणमान्य जनों ने की सहभागिता*

समिति के अध्यक्ष रामप्रकाश द्विवेदी , महामंत्री अनिल तिवारी, संगठन मंत्री ब्रजभूषण शुक्ला के साथ कार्यक्रम में जिले भर से  सैकडों गणमान्य लोग, पदाधिकारियों ,बटुकों और उनके परिजनों ने  उपस्थित होकर उपनयन  संस्कार एवं भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया |

 अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ने बोलेरो को मारी टक्कर


 

 अनूपपुर । देवहरा चौकी अंतर्गत सुबह करीब 7 से 8 के बीच  अनूपपुर से धिरौंल होते हुए बुढार की ओर जाती हुई बोलेरो क्रमांक एमपी 04 टीबी 2334 को नदी से चोरी की रेत लेकर आती हुई ट्रैक्टर जिसमें नंबर नही है। किसी ने  ट्रैक्टर चालक को सूचना दिया की खनिज विभाग अधिकारी ईशा वर्मा गाड़ी पकड़ने आ रही है ,खबर सुनते ही चोरी की रेत से भरी  ट्रैक्टर को लेकर भागने की जल्दबाजी में लेकर भागते समय सामने से आ रही बोलेरो में ठोक दिया हालांकि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार । मौके में पहुंची देवहरा चौकी प्रभारी रंगनाथ मिश्रा एवं उनकी टीम ने ट्रैक्टर को जप्त करते हुए  मामले को पंजीयन कर जांच में जुटी देवहरा पुलिस ।

 एनईपी 2020 के कार्यान्वयन के विशेष संदर्भ में उच्च शिक्षा में उन्नत शिक्षण और कक्षा वितरण तकनीकों के लाभ और उपयोग सभी को मिले: प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी


  

 संपादित पुस्तक का विमोचन और ई एंड आईसीटी अकादमी, आईआईटी गुवाहाटी द्वारा पर्यटन प्रबंधन विभाग, आईजीएनटीयू के सहयोग से आयोजित एक सप्ताह की एफडीपी का हुआ उद्घाटन 

अमरकंटक ।  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में पर्यटन प्रबंधन विभाग के सहयोग से ई एंड आईसीटी अकादमी, आईआईटी गुवाहाटी द्वारा 21 से 25 अप्रैल 2025 तक ‘उच्च शिक्षा में उन्नत शिक्षा शास्त्र और कक्षा वितरण संवर्धन तकनीक’ पर एक सप्ताह की एफडीपी का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी,  अंजन चौधरी,  आईआईटी गुवाहाटी के ईएंडआईसीटी अकादमी के रिसोर्स पर्सन, प्रो. एस. के. बराल, डीन  एफसीएम, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, पर्यटन प्रबंधन विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष, डॉ. अनिल कुमार टम्टा, एफडीपी कार्यक्रम के कोर्स कोऑर्डिनेटर, डॉ. रोहित रवींद्र बोर्लिकर, डॉ. जयप्रकाशनारायण जी, डॉ. केशव सिंह राठौड़ एवं  साहिल शर्मा, आईआईटी गुवाहाटी के ईएंडआईसीटी अकादमी के सहायक परियोजना वैज्ञानिक उपस्थित थे। इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए प्रो. गौरव त्रिवेदी, आईआईटी गुवाहाटी के ईएंडआईसीटी अकादमी के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर थे।

प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी ने एनईपी 2020 के कार्यान्वयन के विशेष संदर्भ में उच्च शिक्षा में उन्नत शिक्षण और कक्षा वितरण तकनीकों के लाभ और उपयोग पर प्रकाश डाला। इस एफडीपी के रिसोर्स पर्सन  अंजन चौधरी ने शिक्षण में आवश्यक एटीट्यूड क्राफ्टिंग, मेंटरिंग तकनीक, व्यक्तित्व विकार, एंकरिंग इमोशन और जीवन कौशल पर ध्यान केंद्रित किया। प्रो. एस. के. बराल, डीन एफसीएम ने दुनिया भर में उच्च शिक्षा में व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली विभिन्न तकनीकों पर चर्चा की।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और कर्नाटक के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस एफडीपी में कई समूह गतिविधियां, अनुभवात्मक शिक्षण और मूल्यांकन किए गए। सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न शिक्षण विधियों और कक्षा वितरण तकनीकों को सीखा जो सभी प्रतिभागियों के लिए आज के युग में बहुत उपयोगी है । ई एंड आईसीटी अकादमी, आईआईटी गुवाहाटी द्वारा दिए गए सभी मॉड्यूल और अध्ययन सामग्री शिक्षण विधियों में बहुत उपयोगी हैं।

25 अप्रैल 2025 को प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और एफसीएम सभागार में समापन सत्र आयोजित किया गया।


 *अच्छे खानपान और नियमित दिनचर्या से शरीर को स्वस्थ्य रखा जा सकता है प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी


 *विश्व विद्यालय में एक दिवसीय मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन*

  IGNTU में अपने क्षेत्र के जानकार चिकित्सक समय समय पर आते रहेंगे : प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी

स्वस्थ्य शरीर मतलब अनमोल शरीर अगर शरीर स्वस्थ्य है और निरोगी है  तो समझिए आप अनंतकाल तक जीवन जी सकेंगे।इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में आज का दिन शैक्षणिक गैर शैक्षणिक विश्व विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए बेहद अहम रहा।IGNTU के प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी  दिन-प्रतिदिन नई इबारत लिख रहे है।आज  विश्व विद्यालय में एक दिवसीय मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गई थी।मेडिकल कैंप में नामचीन डाक्टरों ने शिरकत किया। डॉ राजीव लोचन भांजा वरिष्ठ कंसलटेंट कार्डियोलॉजी, डॉ कविता बब्बर प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ पुष्पेंद्र जनरल फिजिशियन एवं डॉ रुचि ने कैंप में आए सभी लोग से बातचीत एवं लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर कुछ टिप्स भी दिए। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी ने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि लोगों को अच्छी चिकित्सा मिले ये उनका हक है।प्रभारी कुलपति ने कहा कि समय समय पर विश्व विद्यालय में मेडिकल कैंप का आयोजन होता रहेगा।मेडिकल कैंप में देश के अलग- अलग कोने से अच्छे और मशहूर डॉ विश्व विद्यालय बुलाएं जायेगे।क्योंकि मैं इस विश्व विद्यालय का अभिभावक हूं तो अभिभावक का कार्य होता है अपने परिवार और बच्चों का अच्छी तरीके से ध्यान रखना।इस दौरान विश्व विद्यालय  कुलसचिव प्रो.मूर्ति, प्रो ए. के. शुक्ला प्रो डॉ तरुण ठाकुर सहित तमाम शैक्षणिक सदस्यों एवं गैर शैक्षणिक सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहें।


**पुलिस अधीक्षक अनूपपुर का नवाचार गांव-गांव में लगाई जा रही है ट्रैफिक चौपाल ,लोगों को पढ़ाया जा रहा है यातायात नियमों का पाठ**


**प्रत्येक गांव में एक ग्रामीण युवा को  ट्रैफिक मित्र के रूप में चुना जा रहा है, जो सड़क दुर्घटनाएं रोकने के प्रयासों में बनेंगे सहभागी**

 अनूपपुर । सड़क दुर्घटना घटित होने का मुख्य कारण वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन ना करना या नियमों के प्रति अनभिज्ञता होना है , पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर द्वारा एक नवाचार करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए गांव- गांव में जाकर ग्रामीण जनों के बीच ट्रैफिक चौपाल आयोजित की जा रही है,जिसके माध्यम से लोगों को सड़क दुर्घटना के कारण ट्रैफिक रूल्स एवं सुरक्षा के उपाय बताया जा रहे हैं।

             आज यातायात प्रभारी अनूपपुर ज्योति दुबे द्वारा ग्राम पसला में ट्रैफिक अवेयरनेस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पसला गांव के निवासियों को रोड पर चलते समय क्या- क्या सावधानियां रखना है,

वाहन चलाते समय हेलमेट और शीट बेल्ट लगाने से लाभ गुड सेमरिटन योजना , हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजना की जानकारी दी ड्रिंक एंड ड्राइव तथा ओवर स्पीड किस प्रकार दुर्घटना का कारण बनते हैं विस्तार से बताया रोड पर चलते समय ब्रेकिंग डिस्टेंस ओवरटेक करने के तरीके आदि के विषय में बताया। कार्यक्रम में   ट्रैफिक पुलिस,गांव की सरपंच संत्री सिंह सहित 60 से लोग उपस्थित रहें। 

**ट्रैफिक मित्र**कार्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सहयोगी भूमिका निभाने में रुचि रखने वाले राजकुमार पटेल और राहुल पटेल को ट्रैफिक मित्र के लिए चयनित किया गया जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सदस्यता दिलाई जाएगी ।

**यातायात पुलिस अनूपपुर*


 एक मई को मुख्यमंत्री डां मोहन यादव के नाम कलेक्टर को देगें 21 सूत्री मांगपत्र

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकारों के हितों के लिये सभी जिला मुख्यालयों में करेगा प्रदर्शन

अनूपपुर । मध्यप्रदेश के सभी पत्रकारों के हितों को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ  आगामी 1 मई श्रमिक दिवस के अवसर पर प्रांताध्यक्ष  शलभ भदौरिया के नेतृत्व में सभी जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री डां मोहन यादव के नाम कलेक्टर को 21 सूत्री मांग पत्र सौंपेगे।

    मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रांताध्यक्ष  शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार प्रदेश के अन्य जिलों की भांति शहडोल संभाग के शहडोल, अनूपपुर,उमरिया जिले में यहां निवासरत सभी प्रदेश ,संभाग एवं जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में अनूपपुर जिलाध्यक्ष राजेश पयासी, शहडोल जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह परिहार एवं उमरिया जिलाध्यक्ष चंद्रकांत द्विवेदी के नेतृत्व में संबंधित जिलों के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे ।

     अनूपपुर जिले में कलेक्टर  हर्षल पंचोली को एक मई को देने की तैयारी कर ली गयी है। इसे लेकर विगत दिवस अनूपपुर में आयोजित संभागीय बैठक में आवश्यक चर्चा की गयी है। शहडोल संभाग के अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने सभी जिला अध्यक्षों से आग्रह किया है कि जिले में निवास रत सभी सम्मानित प्रदेश पदाधिकारी, सभी सम्मानित संभागीय पदाधिकारी और जिले के समस्त पदाधिकारी और सम्मानित सदस्यों को आमंत्रित करें और रैली के शक्ल में जिला कलेक्टर को यह ज्ञापन सौंपेंगे । जिले के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से निवेदन किया गया है कि

 1 मई को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट परिसर के सामने सोन नदी के तट पर शिव मन्दिर परिसर में एकत्रित होगें और यहां से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली जाएगी।

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget