*अच्छे खानपान और नियमित दिनचर्या से शरीर को स्वस्थ्य रखा जा सकता है प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी
*
*विश्व विद्यालय में एक दिवसीय मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन*
IGNTU में अपने क्षेत्र के जानकार चिकित्सक समय समय पर आते रहेंगे : प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी*
स्वस्थ्य शरीर मतलब अनमोल शरीर अगर शरीर स्वस्थ्य है और निरोगी है तो समझिए आप अनंतकाल तक जीवन जी सकेंगे।इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में आज का दिन शैक्षणिक गैर शैक्षणिक विश्व विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए बेहद अहम रहा।IGNTU के प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी दिन-प्रतिदिन नई इबारत लिख रहे है।आज विश्व विद्यालय में एक दिवसीय मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गई थी।मेडिकल कैंप में नामचीन डाक्टरों ने शिरकत किया। डॉ राजीव लोचन भांजा वरिष्ठ कंसलटेंट कार्डियोलॉजी, डॉ कविता बब्बर प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ पुष्पेंद्र जनरल फिजिशियन एवं डॉ रुचि ने कैंप में आए सभी लोग से बातचीत एवं लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर कुछ टिप्स भी दिए। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी ने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि लोगों को अच्छी चिकित्सा मिले ये उनका हक है।प्रभारी कुलपति ने कहा कि समय समय पर विश्व विद्यालय में मेडिकल कैंप का आयोजन होता रहेगा।मेडिकल कैंप में देश के अलग- अलग कोने से अच्छे और मशहूर डॉ विश्व विद्यालय बुलाएं जायेगे।क्योंकि मैं इस विश्व विद्यालय का अभिभावक हूं तो अभिभावक का कार्य होता है अपने परिवार और बच्चों का अच्छी तरीके से ध्यान रखना।इस दौरान विश्व विद्यालय कुलसचिव प्रो.मूर्ति, प्रो ए. के. शुक्ला प्रो डॉ तरुण ठाकुर सहित तमाम शैक्षणिक सदस्यों एवं गैर शैक्षणिक सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहें।