अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ने बोलेरो को मारी टक्कर
अनूपपुर । देवहरा चौकी अंतर्गत सुबह करीब 7 से 8 के बीच अनूपपुर से धिरौंल होते हुए बुढार की ओर जाती हुई बोलेरो क्रमांक एमपी 04 टीबी 2334 को नदी से चोरी की रेत लेकर आती हुई ट्रैक्टर जिसमें नंबर नही है। किसी ने ट्रैक्टर चालक को सूचना दिया की खनिज विभाग अधिकारी ईशा वर्मा गाड़ी पकड़ने आ रही है ,खबर सुनते ही चोरी की रेत से भरी ट्रैक्टर को लेकर भागने की जल्दबाजी में लेकर भागते समय सामने से आ रही बोलेरो में ठोक दिया हालांकि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार । मौके में पहुंची देवहरा चौकी प्रभारी रंगनाथ मिश्रा एवं उनकी टीम ने ट्रैक्टर को जप्त करते हुए मामले को पंजीयन कर जांच में जुटी देवहरा पुलिस ।