संकल्प महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्र -छात्राओं का 98% प्रतिशत रहा रिजल्ट
अनूपपुर /जिला मुख्यालय स्थित संकल्प कॉलेज के बीते शाम बीएससी बायोटेक्नोलॉजी एवं बीएससी बॉटनी के अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमे अनूपपुर जिले का एकमात्र बायोटेक्नोलॉजी विषय का कॉलेज संकल्प कॉलेज के विद्यार्थियों का 98 % रिजल्ट रहा एवं संभाग मे अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा से सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालय संकल्प कॉलेज का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा | आपको बता दे कि संकल्प महाविद्यालय मे संचालित बीएससी (बायोटेक्नोलॉजी) विषय अनूपपुर जिले का एग्रीकल्चर एवं बायो विषय के विद्यार्थियों हेतु संस्था है एवं बीएससी (माइक्रोबायोलॉजी ) विषय शहडोल संभाग मे संकल्प कॉलेज संस्था है जो 12वी पास एग्रीकल्चर एवं बायो विषय के विद्यार्थियों को रिसर्च एवं कॉर्पोरेट सेक्टर मे भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर देता है |
गुरुवार बीते शाम को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से बीएससी के समस्त संकाय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमे संकल्प महाविद्यालय के बीएससी अंतिम वर्ष से संतोष सिंह, ज्योति पाल, संगीता सिंह ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया | संकल्प महाविद्यालय संचालक अंकित शुक्ला एवं प्राचार्या रंजीता सोनी के द्वारा विद्यार्थियों को स्नातक पूर्ण होने की बधाइयाँ दी एवं समस्त विद्यार्थियों को भविष्य मे अच्छा आयाम हासिल करने शुभकामनायें एवं आशीर्वाद दिया |