"इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
अमरकंटक /इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी के कुशल नेतृत्व में शिक्षा विभाग, NCC एवं NSS के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत दिनाँक १२/१०/२०२३ को विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार से नजदीकी गाँव तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। उसके उपरान्त मतदाता जागरुकता पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर गाँव वालों को मतदान के लिए जागरूक किया गया।
इस दौरान शिक्षा संकाय के संकाय प्रमुख प्रो. एम.टी.वी नागराजू, शिक्षा विभाग के प्रो. शमीम अहमद, डॉ. शिखा बैनर्जी, डॉ. सपना, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डॉ. दिलीप कुमार चौधरी शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. मनोज कुमार पांडेय, डॉ. रामजी मिश्रा एवं पर्यटन प्रबंधन विभाग के डॉ. जय प्रकाश नारायण उपस्थित रहें।