*शहडोल जिला अध्यक्ष विनय मिश्रा एवं संभागीय सचिव पद पर जुगल मिश्रा को मनोनीत किया गया*
*एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष ने किया मनोनीत*
शहडोल/ एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राधाबल्लभ शारदा जी ने शहडोल जिला अध्यक्ष पद पर पत्रकार विनय मिश्रा को मनोनीत किया है। स्मरणीय हो कि विनय लंबे समय से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं और उन्होंने अपनी सेवाएं प्रिंट मीडिया सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी दे रहे हैं। पत्रकारों के हित में लड़ाई लड़ने में भी वे सदैव अग्रसर रहते हैं। उनकी मीडिया क्षेत्र की कार्यकुशलता एवं पत्रकारों के हित में कार्य को देखते हुए प्रांतीय अध्यक्ष राधाबल्लभ शारदा ने उन्हें महती जिम्मेदारी दी और शहडोल जिला अध्यक्ष मनोनीत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने नवनियुक्त अध्यक्ष विनय मिश्रा से अपेक्षा की है कि वे शीघ्र शहडोल जिले में सदस्यता अभियान चलाते हुए कर्मठ पत्रकारों को जोड़ेंगे और जिले में जिला इकाई का गठन शीघ्र करेंगें।
विनय मिश्रा के जिलाअध्यक्ष बनने पर एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ,संभागीय अध्यक्ष नीरज गुप्ता महासचिव आनंद पांडे ,अनूपपुर जिला अध्यक्ष अभय पाठक, कार्यकारी अध्यक्ष विजय पंडा, उमरिया जिला अध्यक्ष राजू गुप्ता, अवधेश पांडे, अनिल लहंगींर, विनय शुक्ला, जुगल मिश्रा, अभिनाश शर्मा ,मुकेश सिंह, मुकेश सोनी, रोहित वर्मा ,सौरभ तिवारी आदि पत्रकारों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है।