*ग्राम बदरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला तथा मतदाता शपथ के जरिए दिया जागरूकता का संदेश*
अनूपपुर /08 अक्टूबर 2023 मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्यालय ग्राम बदरा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री उषा किरण गुप्ता के नेतृत्व में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर एवं कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला तथा मतदान की नैतिक शपथ लेकर मतदाताओं को विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान दिवस पर अनिवार्य रूप से वोट करने की अपील की गई वोट की आकृति बनाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने तथा सभी को वोट करने के लिए प्रेरित करने का भी संकल्प दोहराया गया ।