*भारत विकास परिषद बिध्यं प्रांत का भारत को जानो प्रांतीय प्रतियोगिता हुआ संपन्न*
बुढार।भारत विकास परिषद विंध्य प्रांत भारत को जानो प्रांतीय
प्रतियोगिता आज दिनांक 19 नवंबर को बुढार शाखा द्वारा भव्य आयोजन होटल बिलासा पैलेस इंटरनेशनल में संपन्न हुआ। जिसमें कटनी सतना मैहर रीवा शहडोल बुढार एवं अनूपपुर सात शाखाएं अपने प्रतिभागी बच्चों के साथ शामिल हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मेघा पवार सदस्य मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग विशिष्ट अतिथि छोटेलाल सरावगी पूर्व विधायक एवं संरक्षक केंद्रीय पर्यवेक्षक जितेंद्र जैन केंद्रीय संयुक्त महासचिव सेंटर रीजन, सृजनेंश जैन क्षेत्रीय सचिव संपर्क , शेखर जैन प्रांतीय अध्यक्ष, अजय कुमार गुप्ता प्रांतीय संयोजक भारत को जानो, देवेंद्र तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष, आलोक खोडियार प्रांतीय संगठन मंत्री ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश विश्नोई सभी ने अपने सहयोग से कार्यक्रम को संपन्न कराया जिसमें कनिष्ठ वर्ग में कटनी शाखा ने प्रथम, रीवा शाखा ने द्वितीय ,सतना शाखा ने तृतीय स्थान एवं वरिष्ठ वर्ग में सतना शाखा ने प्रथम स्थान, मैहर शाखा ने द्वितीय ,शहडोल शाखा ने तृतीय अर्जित किया। सभी शाखाओं को उनके अथक प्रयासों के लिए कोटि -कोटि बधाईयां जिन शाखाओं का स्थान नहीं आ पाया उन्हें अगली प्रतियोगिता के लिए शुभ कामनाएं।